देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट: 24 घंटे में आए 3.11 लाख से ज्यादा केस, 4077 लोगों की मौत

देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट: 24 घंटे में आए 3.11 लाख से ज्यादा केस, 4077 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3.11 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 4077 लोगों की मौत हो गई है। इस अवधि में 3.62 लाख से ज्यादा लोगों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3.11 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 4077 लोगों की मौत हो गई है। इस अवधि में 3.62 लाख से ज्यादा लोगों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 62 हजार 437 मरीजों के ठीक होने से अब तक 2 करोड़ 7 लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इस दौरान 3,11,170 नए मामले आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 077 हो गया। देश में सक्रिय मामले 31,091 घटकर 36,18,458 रह गए हैं। इस दौरान 4077 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,70,284 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25185 घटकर 4,96,498 रह गए हैं, जबकि 960 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 80,512 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3142 बढ़कर 4,45,692 हो गए हैं और 96 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6339 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 6890 बढ़कर 6,05,515 हो गए हैं तथा 349 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,434 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 5499 घटकर 66,295 रह गए हैं, जबकि 337 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,244 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1760 घटकर 53,072 रह गए हैं जबकि अब तक 2928 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 3680 बढ़कर 2,07,467 हो गए हैं, जबकि 9271 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 12450 बढ़कर 2,07,789 हो गई है तथा अब तक 17,359 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16,172 घटकर 1,77,643 रह गए है, जबकि राज्य में इस जानलेवा संक्रमण ने 17,238 लोगों को लील लिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 5563 घटकर 1,10,401 रह गए हैं, जबकि 11,590 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4,474 घटकर 99,970 रह गए हैं तथा अब तक 6913 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1570 घटकर 77,789 रह गए हैं, जबकि 11,693 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6110 घटकर 1,11,263 रह गए हैं तथा अब तक 9039 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 3061 घटकर 95,946 रह गए हैं और राज्य में अब तक 6546 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 156 बढ़कर 1,31,948 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13,137 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 7077 कम होकर 82487 रह गए है, जबकि अब तक 3743 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6621, उत्तराखंड में 17238, झारखंड में 4431, जम्मू-कश्मीर में 3090, ओडिशा में 2294, हिमाचल प्रदेश में 2254, असम में 2123, गोवा में 2056, पुड्डुचेरी में 1119, चंडीगढ़ में 625, मणिपुर में 562, त्रिपुरा में 431, मेघालय में 301, सिक्किम में 203, नागालैंड में 196, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 78, मिजोरम में 24, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं