जयपुर: सेवापुरा कचरा प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, बस्ती के 5 लोग झुलसे, एक ने दम तोड़ा
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर-सीकर हाईवे स्थित सेवापुरा कचरा प्लांट में सड़क पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद पास की बस्ती में करंट दौड़ पड़ा, इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों, दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति झुलस गया।
जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर-सीकर हाईवे स्थित सेवापुरा कचरा प्लांट में सड़क पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद पास की बस्ती में करंट दौड़ पड़ा, इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों और दो महिलाएं झुलस गई। यह सभी इसी बस्ती में करीब 20 से 25 कोठरियों में किराए से रहते थे। इन सभी कोठरीनुमा घरों में बिजली कनेक्शन इसी ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़कर लिया गया था। हादसे के बाद बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और वहां चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करंट से झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान क्षेत्र में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। मौके पर बिजली कंपनी के तकनीकी अधिकारी, कर्मचारियों को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि सेवापुरा कचरा प्लांट के पास अगरबत्ती बनाने का कारखाना है। यहां काफी लोग काम करते है, जो पास ही स्थित बस्ती में छोटे-छोटे कोठरीनुमा कमरों में रहते हैं। प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर से इन कोठरियों में बिजली की सप्लाई होती है। रविवार सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद करंट बिजली सप्लाई के तारों में दौड़ते हुए उन कोठरियों तक पहुंच गया। इससे वहां घरों में रखे इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। यह देखकर वहां रहने वाले लोगों ने बिजली के कनेक्शन बंद किए। तारों को नंगे हाथों से छूआ तो वे झुलस गए। इससे डालिम, दो बच्चे व दो महिलाएं ज्यादा झुलस गए।
Comment List