जयपुर: सेवापुरा कचरा प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, बस्ती के 5 लोग झुलसे, एक ने दम तोड़ा

जयपुर: सेवापुरा कचरा प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, बस्ती के 5 लोग झुलसे, एक ने दम तोड़ा

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर-सीकर हाईवे स्थित सेवापुरा कचरा प्लांट में सड़क पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद पास की बस्ती में करंट दौड़ पड़ा, इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों, दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति झुलस गया।

जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर-सीकर हाईवे स्थित सेवापुरा कचरा प्लांट में सड़क पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद पास की बस्ती में करंट दौड़ पड़ा, इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों और दो महिलाएं झुलस गई। यह सभी इसी बस्ती में करीब 20 से 25 कोठरियों में किराए से रहते थे। इन सभी कोठरीनुमा घरों में बिजली कनेक्शन इसी ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़कर लिया गया था। हादसे के बाद बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और वहां चीख-पुकार मच गई।

सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करंट से झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान क्षेत्र में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। मौके पर बिजली कंपनी के तकनीकी अधिकारी, कर्मचारियों को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि सेवापुरा कचरा प्लांट के पास अगरबत्ती बनाने का कारखाना है। यहां काफी लोग काम करते है, जो पास ही स्थित बस्ती में छोटे-छोटे कोठरीनुमा कमरों में रहते हैं। प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर से इन कोठरियों में बिजली की सप्लाई होती है। रविवार सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद करंट बिजली सप्लाई के तारों में दौड़ते हुए उन कोठरियों तक पहुंच गया। इससे वहां घरों में रखे इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। यह देखकर वहां रहने वाले लोगों ने बिजली के कनेक्शन बंद किए। तारों को नंगे हाथों से छूआ तो वे झुलस गए। इससे डालिम, दो बच्चे व दो महिलाएं ज्यादा झुलस गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स द्वारा देवरा पार्ट 1 में मैन ऑफ मास एनटीआर जूनियर, जान्हवी कपूर और सैफ अली...
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति