एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ निफ्टी

एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ निफ्टी

निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।

मुंबई। निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए। निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की, जिससे बीएसई की संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 650.98 अंक बढ़कर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से अधिक 60,395.63 और एनएसई का निफ्टी 190.60 अंक बढ़कर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से अधिक 18,003.30 अंक पर आ गया।

छोटी कंपनियों में भी लिवाली का बल रहा। बीएसई का मिडकैप 0.69 फीसदी बढ़कर 25,649.52 अंक और स्मॉलकैप 1.19 की तेजी के साथ 30,388.89 अंक पर रहा। बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली हुई। बीएसई में 3748 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2640 तेजी, जबकि 1001 में गिरावट रही। 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Post Comment

Comment List

Latest News