महान गायिका 'भारतरत्न' लता मंगेशकर कोरोना पॉजीटिव

महान गायिका 'भारतरत्न' लता मंगेशकर कोरोना पॉजीटिव

उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण है।

मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण की दर 10.64 प्रतिशत हो गई है। देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। देश में कोरोना की चपेट में आम और खास आ रहे है।  मौजूदा दौर में कई राजनेता, बॉलिवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। अब मंगलवार को 'भारत रत्न' महान गायिका लता मंगेशकर को भी कोरोना पॉजीटिव होने की ख़बर है।  लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  मुबई के कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण है। लेकिन उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए बेहतर इलाज किया जा रहा है। साथ ही देशभर में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है। बता दे कि साल 2019 में लता मंगेशकर को सांस में तकलीफ होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

Post Comment

Comment List

Latest News