कोरोना और डॉक्टर

कोरोना और डॉक्टर

देश में बड़ी संख्या में हमारे डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार चल रही है। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस सबके बीच एक चिंताजनक जानकारी सामने आ रही है कि देश में बड़ी संख्या में हमारे डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। महाराष्ट्र जहां कोरोना के मामले सर्वाधिक हैं, वहां इसी हफ्ते चार सौ से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर संक्रमित हो गए। देश के जाने-माने चिकित्सा संस्थान चण्डीगढ़ के पीजीआई में लगभग दो सौ चिकित्सा कर्मी संक्रमित मिले हैं। ऐसे ही कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी दो सौ से अधिक डॉक्टर संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शहर के अन्य अस्पतालों में संक्रमित डॉक्टरों की संख्या चार सौ के लगभग हैं। बिहार के नालंदा जिले के मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर व मेडिकल छात्र संक्रमित मिले हैं। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में भी डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। ऐसे ही देश के अन्य अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगर ऐसी डॉक्टरों व अन्य चिकित्सा कर्मियों की तादाद बढ़ती चली जाएंगी, तो फिर कोरोना से जंग आखिर कैसे लड़ी जा सकेगी? इस वक्त यह सवाल बड़ा और चिंतनीय भी है। कोरोना का संक्रमण केवल अस्पतालों में ही नहीं आक्रमण कर रहा है, बल्कि देश के बड़े-बड़े वीआईआईपी लोगों को भी चपेट में ले रहा है और उनके परिवारों में भी अपना दायरा बढ़ा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना की नई लहर के दौर में सबसे ज्यादा चिकित्सा कर्मी ही जूझें हैं। संक्रमितों के सबसे ज्यादा सम्पर्क में भी यही लोग आते हैं और इन्हें स्वयं को भी जोखिम उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर इनके संक्रमित होने की रफ्तार नहीं रुकी तो इसका स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है। इस वक्त कोरोना के अलावा मौसमी बीमारियां भी काफी बढ़ रही है। अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कड़ाके की ठण्ड व शीत लहर के दौर में गंभीर मरीज की तादाद भी बढ़ रही है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि दूसरी लहर के दौर में देश में सात सौ से अधिक होनहार डॉक्टरों की मौत हो गई थी। कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ-साथ हमें डॉक्टरों व अन्य चिकित्सा कर्मियों को संक्रमण से बचाने के व्यापक इंतजाम करने होंगे अन्यथा महामारी से निपटना मुश्किल हो सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News