महंगाई, मौसम और कोरोना ने लगाया पतंग कारोबार की उड़ान पर ब्रेक

महंगाई, मौसम और कोरोना ने लगाया पतंग कारोबार की उड़ान पर ब्रेक

शहर में सुबह-शाम दो-दो घंटे पतंगबाजी पर रहेगा प्रतिबंध

 जयपुर। कितने ही मजबूत तंग डालकर पतंग आसमान में तानो, लेकिन पिछले दिनों आई मावठ और बेकाबू हो रहे कोरोना ने पतंग और डोर के कारोबार पर ब्रेक लगा दिया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रात आठ बजे बाद दुकान बंद करने से भी कारोबार को धक्का लगा। शहर के बाजारों में दुकानें सजधज कर तैयार हैं। शौकीन ग्राहक खरीद कर चुके हैं, लेकिन आसमान में पतंग को इठलाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। जयपुर पतंग विक्रेता संघ के अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में बीस फीसदी महंगी पतंग-डोर बिक रही है। कारोबार भी पिछले साल के मुकाबले कमजोर है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार पचास करोड़ पार कारोबार होने के आसार हैं।

बाजार में कीमत
पतंग साइज के अनुसार
छोटी पतंग 40 रुपए
प्लास्टिक पतंग 60 रुपए
ढाई साइज सौ रुपए
मझौला 130 रुपए
अद्दा 140-150 रुपए
पौणा 200-300 रुपए
(एक कौढी, बीस पतंग)
मांझा एक गट्टा 80 से 200 रुपए(एक हजार गज)
सद्दा एक गट्टा 50 से 250 रुपए(पचास गज से पांच हजार गज)

थोक बाजार
अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार, हल्दियों का रास्ता, हांडीपुरा, चांदपोल बाजार
50 होलसेलर, 5000 रिटेलर

यहां से आती है
बरेली, रामपुर, कानपुर, कोलकाता, मुरादाबाद और अहमदाबाद

महंगाई का कारण

इसकी वजह है कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी है। कागज, धागा, बांस, खप्पची, प्लास्टिक ऐडहेसिव के दाम बढ़ गए। कॉटन भी महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल भाड़ा बढ़ गया। एमके पतंग वाले के दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बेकाबू कोरोना ने पतंगबाजी का उत्साह कमजोर कर दिया है। महंगाई के कारण आमजन की खरीद की क्षमता भी घटी है।

चाइनीज मांझे पर कानून बने

जयपुर पतंग विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया कि यूपी सरकार ने चाइनीज मांझा यानि प्लास्टिक की डोर की बिक्री और इससे पतंग उड़ाने पर कानून बना दिया है। राजस्थान में सिर्फ बिक्री पर रोक लगती है। कोई ठोस कानून नहीं है।

विशिंग लैम्प की बिक्री कमजोर
सकरात के दिन जयपुरवासी शाम होते ही विशिंग लैम्प (लालटेन) हवा में उड़ाते हैं। यह बाजार में 15, 20 और पचास रुपए की बिक रही है।

शहर में सुबह-शाम दो-दो घंटे पतंगबाजी पर रहेगा प्रतिबंध
घर पर रहकर ही मनाएं मकर संक्रांति: कलेक्टर
जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

 मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जिले की राजस्व सीमा में प्रात: 6 से 8 बजे तक एवं शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी करने पर रोक लगा दी है। यह रोक 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इसके साथ ही जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आमजन से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए लोग घर पर रहकर ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाएं। साथ ही 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश भी है। नेहरा ने कहा कि पंतगबाजी में सादा डोर का ही उपयोग करें। मांझे के उपयोग से  पक्षियों के घायल होने और रास्तों पर चलने वाले आमजन व वाहन चालकों के भी दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना रहती है। पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आदि को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही संबंधित विभागों को त्योहार पर साफ-सफाई, बिजली, पानी, यातायात आदि की समुचित व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिए है।


इन नम्बरों पर दें घायल पक्षियों की सूचना
मकर संक्रांति पर पंतगों की डोर से घायल होने वाले पक्षियों को सही समय पर उपचार मिले, इसके लिए आमजन भी सहयोग कर सकते हैं। इन हैल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर घायल पक्षियों की सूचना दे सकते हैं। ताकि घायल बेजुबां पक्षियों को बचाया जा सके।

रक्षा संस्थान, दुर्गापुरा, टोंक रोड    9828500065
होप एण्ड बियोन्ड, वैशाली नगर, सिरसी रोड,
विद्याधर नगर, अजमेर रोड    8239939929
नेचर केयर, दुर्गा विहार, दुर्गापुरा    9352535425
जेनिन लैम्प        97858533544
हैल्प एण्ड सर्वे ऑर्गेनाइजेशन, गलता गेट    9694026666
ईको रेक्यूअर फाउंडेशन    9887864648
पशु चिकित्सालय, एमआई रोड    01412373237
मनीष सक्सैना, राजापार्क     7877677969
पक्षी चिकित्सालय, सांगानेरी गेट    01412575801
सर्व समाज सेवा समिति    7014158219
डिजास्टर असिस्टेंट एण्ड रेस्क्यू टीम    9829150044

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग