जयपुर: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश अर्पित सिंह, मनीष कुमार और संजय कुमार शर्मा वैशाली नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं। इन ठगों के खिलाफ परिवादी भूमिका कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जयपुर। राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश अर्पित सिंह, मनीष कुमार और संजय कुमार शर्मा वैशाली नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं। इन ठगों के खिलाफ परिवादी भूमिका कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने 8 मई को कोतवाली थाने का सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह बनकर महिला को फ़ोन किया था और गिरफ्तारी का भय दिखाकर अवैध वसूली की थी। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में दर्जनों लोगों के साथ अवैध वसूली करने की बात कबूल की है। गिरोह वैशाली नगर में स्थित फ्लैट में कॉल सेंटर चलाता है। गिरोह का सरगना संजीव चौधरी है, जो फरार हो गया है।
Comment List