प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 11597 नए संक्रमित, 157 मौतें, तीन दिन में नए मरीज से दोगुने रिकवर
राजस्थान में सोमवार को हालांकि एक बार मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है। नए केस 11597 आए हैं, लेकिन रिकवरी की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। सोमवार को कोरोनाकाल के अब तक के सर्वाधिक 29459 रोगी रिकवर हुए हैं। राहत यह है कि मरीजों की संख्या में प्रदेश में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट को पंख लगे हैं। तीन दिन में नए रोगी से दोगुने रिकवर हुए हैं।
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को हालांकि एक बार मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है। नए केस 11597 आए हैं, लेकिन रिकवरी की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। सोमवार को कोरोनाकाल के अब तक के सर्वाधिक 29459 रोगी रिकवर हुए हैं। राहत यह है कि मरीजों की संख्या में प्रदेश में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट को पंख लगे हैं। तीन दिन में नए रोगी से दोगुने रिकवर हुए हैं। नए केस इस दरम्यिान 35452 आए, जबकि रिकवर 71380 हुए। एक्टिव केसों में 36,390 की कमी आई है। तीन दिन पहले जहां एक्टिव केस 212753 थे, वे अब घटकर 176363 रह गए हैं। अगर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या और रिकवरी का ट्रेंड पिछले बीते तीन दिनों जैसा ही रहा तो जल्द ही अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो जाएगा। नए संक्रमितों के लिए बैड्स की उपलब्धता आसान होगी और प्रदेश में गहराई ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी भी संक्रमितों के मुकाबले बढ़ने से दूर होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मई तक अस्पतालों में इलाज आसान होगा और दवा भरपूर होगी। वहीं चिकित्सा स्टाफ को भी भारी दबाव से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
राजस्थान में अलवर को छोड़ दें तो अधिकांश जिलों में पिछले दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में कमी आई है। अलवर में 1104 लोगों को शिकार बनाया है। अलवर में मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव है, लेकिन संक्रमण चिंतनीय स्थिति में है। जयपुर में सोमवार को मरीजों की संख्या घटकर 2 हजार के पास 2023 रही है। वहीं जोधपुर में एक हजार से नीचे 954 केस हैं। इसके अलावा किसी भी जिले में 525 से ज्यादा केस नहीं है। कोटा, उदयपुर, गंगानगर, बीकानेर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू में 525 से 400 के बीच, जैसलमेर, अजमेर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, सीकर, बाड़मेर, झालावाड़, पाली, भीलवाड़ा, बारां में 400 से कम, लेकिन 200 से ज्यादा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, नागौर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा में 200 से कम लेकिन 100 से ज्यादा केस हैं। जालोर में सबसे कम 16 नए संक्रमित हैं।
मौतें 159 हुई, जयपुर में सर्वाधिक 39
जयपुर में 39, बीकानेर-जोधपुर में 12, उदयपुर में 11, झालावाड़-अलवर में 10-10, झुंझुनूं में 8, कोटा-भरतपुर में 6-6, पाली-राजसमंद-अजमेर में 5-5, सीकर-भीलवाड़ा में 4-4, नागौर-बूंदी-चित्तौड़गढ़-चूरू-गंगानगर-हनुमानगढ़-बाड़मेर-सवाईमाधोपुर-करौली में 2-2, टोंक-जैसलमेर में 1 मौतें हुई।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 2023, अलवर में 1104, जोधपुर में 954, कोटा में 525, उदयपुर में 510, गंगानगर में 450, बीकानेर में 410, भरतपुर में 409, दौसा में 406, झुंझुनूं में 402, चूरू में 401, जैसलमेर में 367, अजमेर में 310, हनुमानगढ़ में 304, चित्तौड़गढ़ में 289, सीकर में 381, बाड़मेर में 219, झालावाड़ में 211, पाली में 204, भीलवाड़ा में 203, बारां में 201, डूंगरपुर में 171, राजसमंद में 154, सिरोही में 142, नागौर में 138, करौली-धौलपुर में 116-116, सवाईमाधोपुर में 101, बांसवाड़ा में 100, प्रतापगढ़ में 91, बूंदी में 89, टोंक में 80, जालोर में 16 नए संक्रमित।
वायरस कमजोर तो जांचे कम, लेकिन संक्रमण दर दोगुनी से ज्यादा क्यों
राजस्थान में मरीज कम हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर डराने वाली है। रविवार को मई माह में पहली दफा संक्रमण दर कम होकर 14 फीसदी रह गई थी। लेकिन सोमवार को यह फिर इसकी दोगुनी से भी ज्यादा 32 फीसदी चली गई। यानि हर 100 जांच में 32 संक्रमित मिले हैं। सोमवार को प्रदेश में 36196 जांचें हुई है। जांचें कम होने के बावजूद संक्रमण दर ज्यादा होना, चिंता का विषय है। अलवर में तो यह 62.44 और दौसा में 53.21 फीसदी है। जयपुर में 20, जोधपुर में 34.98, कोटा में 23.21, उदयपुर में 41.16, भरतपुर में 40.77, बीकानेर में 36.97 फीसदी है।
Comment List