वीकेंड कर्फ्यू आज : बिना काम घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी ऐसे में घर पर रहे, जरूरी दुकानें रात आठ बजे तक खुलेंगी

वीकेंड कर्फ्यू आज : बिना काम घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी ऐसे में घर पर रहे, जरूरी दुकानें रात आठ बजे तक खुलेंगी

180 प्वॉइंट पर होगी नाकाबंदी

जयपुर। प्रदेश में शनिवार की रात 11 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया। यह सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा। तीसरी लहर में यह पहला वीकेंड कर्फ्यू है। संडे को प्रभावी होने वाले कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। छूट वाली कैटेगरी को छोड़कर सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम और क्लब बंद रहेंगे। संडे कर्फ्यू में दूध की दुकानें, डेयरी बूथ, फल-सब्जी की दुकानें, किराना दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी।


सेंचुरी-रिजर्व रहेंगे बंद
जयपुर। वीकेंड कर्फ्यू के दिन प्रदेश भर के सेंचुरी और टाइगर रिजर्व और सफारी भी बंद रहेंगे। वन विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। जयपुर में लेपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क बंद रहेंगे।

हिदायत- घर पर रहें

बिना काम घूमने वालों के खिलाफ  पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग की अपील की है।

180 प्वॉइंट पर होगी नाकाबंदी
 जयपुर शहर में वीकेंड कर्फ्यू के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इसके लिए जयपुर शहर में 180 नाकाबंदी प्वॉइंट बनाए जाएंगे। इन सभी नाकों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जिले के डीसीपी तय करेंगे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने बताया कि बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती करेगी। आमजन कोरोना गाइडलाइन की पालना करें और शहर में बेवजह घर से नहीं निकलें।

 

Post Comment

Comment List

Latest News