पैन को आधार से जोड़ने की अवधि 30 जून तक बढ़ी

यह अवधि 31 मार्च तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है

पैन को आधार से जोड़ने की अवधि 30 जून तक बढ़ी

30 जून के बाद पैन को आधार से नहीं जोडऩे वालों के पैन को एक जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जायेगा जिससे संबंधित व्यक्ति को रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा

नयी दिल्ली । स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से जोडऩे की अवधि तीन महीने बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गयी है। 

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में आज कहा कि पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है। इस दौरान पैन को आधार से नहीं जोडऩे वालों के पैन को एक जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जायेगा जिससे संबंधित व्यक्ति को रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा। जब तक पैन निष्क्रिय रहेगा उस अवधि के लिए रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा। टीसीएस और टीडीएस कर दर में कानून में किये प्रावधान के अनुसार बढोतरी कर दी जायेगी।

सीबीडीटी ने कहा कि इसके बाद पैन और आधार को जोडऩे पर एक महीने के बाद पैन सक्रिय हो सकेगा और इसके लिए एक हजार रुपये का शुल्क भी चुकाना होगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News