विदेशी मुद्रा के साथ युवक को कस्टम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, अवैध विदेशी मुद्रा,1,30,200 UAE जब्त दिरहम की भारतीय बाजार में कीमत 25 लाख 30 हजार

विदेशी मुद्रा के साथ युवक को कस्टम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, अवैध विदेशी मुद्रा,1,30,200 UAE जब्त दिरहम की भारतीय बाजार में कीमत 25 लाख 30 हजार

पकड़ा गया यात्री जयपुर से दुबई जा रहा था और अपने साथ अवैध विदेशी मुद्रा,1,30,200 UAE दिरहम साथ ले जा रहा था।

जयपुर। कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कारवाई करते हुए एक यात्री को लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया यात्री जयपुर से दुबई जा रहा था और अपने साथ अवैध विदेशी मुद्रा,1,30,200 UAE दिरहम साथ ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम टीम ने एयरपोर्ट पर ही यात्री को धर दबोचा और विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है। फिलहाल यात्री को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।


कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि अहमदाबाद के रहने वाला 25 वर्षीय एक युवक जयपुर एयरपोर्ट से दुबई जा रहा था। हमें इस यात्री के संबंध में पहले से ही सूचना मिल गयी थी कि इसके पास अवैध विदेशी मुद्रा है। इस पर हमने यात्री को पकड़ लिया और जब उसके ट्रॉली बैग को एक्सरे मशीन में चेक किया तो कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। फिर बेग को काटा गया और उसके बाद ट्रॉली बेग के अंदर ही खाली जगह में मुद्रा छिपाई हुईं थी। पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह विदेश से कुछ सामान खरीदने के लिए यह मुद्रा लेके जा रहा था। वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर यात्री से मुद्रा जब्त कर ली है। जब्त मुद्रा की भारतीय बाजार में कीमत 25 लाख 30 हजार है।

Post Comment

Comment List

Latest News