ताउते तूफान के बीच समंदर में फंसी 410 जिंदगियां, नेवी ने रेस्क्यू कर 177 लोगों को बचाया

ताउते तूफान के बीच समंदर में फंसी 410 जिंदगियां, नेवी ने रेस्क्यू कर 177 लोगों को बचाया

ताउते चक्रवाती तूफान के कारण समंदर में सैकड़ों लोग फंस गए थे। इसके बाद तूफान के बीच भारतीय नेवी की टीम रेस्क्यू कर रही है।

मुंबई। चक्रवाती तूफान ताउते ने महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक भारी तबाही मचाई है। तूफान के साथ आई तेज हवा और बारिश के कहर के बीच भारतीय नेवी ने जज्बे और समर्पण की मिसाल पेश की है। तूफान के बीच 24 घंटे से ज्यादा वक्त से नौसेना की टीम रेस्क्यू में जुटी है। इस दौरान नेवी के पास 4 एसओएस कॉल भी आए और नौसेनिकों ने तत्परता से उस पर एक्शन लेते हुए जान झोंक दी। दरअसल बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और समंदर में अनियंत्रित होकर बहने लगे। इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे। जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने इन लोगों की मदद के लिए 3 फ्रंटलाइन युद्धपोत आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किए थे।

नेवी के प्रवक्ता मेहुल कर्णिक ने बताया कि बजरे P-305 पर रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है और जल्दी ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। बार्ज गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे हैं। ये कोलबा पॉइंट से 48 नॉटिकल मील उत्तर की ओर फंसा है। यहां बचाव के लिए इमरजेंसी नौका वाटर लिली भेजी गई है। इसके अलावा सीजीएस, सम्राट भी यहां मदद के लिए पहुंच रहा है। इस पर से अब तक 38 लोगों को बचाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार
शौचालय की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे
ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा