‘जस’ ने बढ़ाया पुलिस का ‘यश’... न ये घूस खाएं, ना आलस करें, धर दबोचते हैं मुजरिमों को

‘जस’ ने बढ़ाया पुलिस का ‘यश’... न ये घूस खाएं, ना आलस करें,  धर दबोचते हैं मुजरिमों को

मौके पर ही पकड़वा देते हैं आरोपी को, पुलिस डॉग्स हर कदम अपराध रोकने में दे रहे सहयोग, सभी डॉग्स बेल्जियम मेलिनॉइस

जयपुर। प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस जहां भरसक प्रयास करती है वहीं इनके साथ वारदात खोलने में पुलिस के डॉग्स भी अहम भूमिका निभाते हैं। वर्ष 2021 में हुए जघन्य अपराधों की बात की जाए तो इनमें से 52 अपराधों में मौके पर पहुंचे पुलिस डॉग्स ने पकड़वाया है। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस का यश ‘जस’ ने बढ़ाया है। वहीं काईजर, शाहीन, नौवी, स्कॉच और जुनून समेत अन्य डॉग्स ने भी पुलिस का मान बढ़ाया है। ये सभी बेल्जियम मेलिनॉइस ब्रीड के हैं। इन सभी डॉग्स का प्रशिक्षण बंगलूरू में हुआ है। इसी ब्रीड के डॉग ने ओसामा बिन लादेन और अबु-बकर-बगदादी जैसे खूंखार आतंकियों तक पहुंचने में अहम रोल अदा किया था।

अकेले जस ने ही कर दिया 15 जघन्य अपराधों का खुलासा

जस

उम्र-पांच साल एक माह ,
हैण्डलर-अनिल कुुमार कांस्टेबल, कार्यक्षेत्र-झुंझुनूं, चूरू, खासियत-ट्रेकर-स्निफर
उपलब्धि वर्ष 2020 में 12 और 2021 में 15 वारदातों में मौके पर आरोपियों को पकड़वाया, छह बार रिवॉर्ड

काईजर
उम्र-छह साल पांच माह
हैण्डलर-संत कुमार  कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-बीकानेर
खासियत-ट्रेकर-नारकोटिक्स
उपलब्धि-मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में नौ करोड़ रुपए चोरी और मुहाना में पत्नी की हत्या कर फैक्ट्री में जाकर छिपे पति को पकड़वाया, डीजीपी डिस्क समेत अन्य रिवॉर्ड

स्कॉच
उम्र-पांच साल तीन माह
हैण्डलर-अमित कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-कोटा रेंज
खासियत-नारकोटिक्स और ट्रेकर
उपलब्धि-कुल चार खुलासे, रिवॉर्ड

शाहीन
उम्र-साढ़ तीन साल
हैण्डलर-संत कुमार कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-कोटा रेंज
खासियत-नारकोटिक्स
उपलब्धि-कुल पांच खुलासे, बूंदी में गैंगरेप का खुलासा, एक हजार, 1100 रुपए 151 रुपए का रिवार्ड (गोल्ड मेडल)


नौवी
उम्र-छह साल पांच माह
हैण्डलर-रमेश कांस्टेबल(198)
कार्यक्षेत्र-बीकानेर रेंज
खासियत-नारकोटिक्स और ट्रेकर
उपलब्धि-कुल चार खुलासे, हैण्डलर को डीजीपी डिस्क, बीकानेर में गैंगरेप, चोरी के मामले में पांच किलोमीटर पीछा कर आरोपी तक पहुंचाया, रिवॉर्ड


जुनून
उम्र-पांच साल तीन माह
हैण्डलर-अरविंद कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-सीकर
खासियत-नारकोटिक्स और ट्रेकर
उपलब्धि-कुल तीन खुलासे, सीकर के दातारामगढ़ और सीकर में डबल मर्डर को खुलासा, रिवॉर्ड

डेल्टा
उम्र-छह साल तीन माह
हैण्डलर-कमलेश कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-भीलवाड़ा
खासियत- ट्रेकर
उपलब्धि-कुल तीन
खुलासे, चोरी, हत्या के मामलों को मौके पर खोला, आॅल इण्डिया गेम खेले, रिवॉर्ड

क्वाला
उम्र-पांच साल तीन माह
हैण्डलर-उत्तम कोटेड कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-भीलवाड़ा
खासियत- ट्रेकर
उपलब्धि : कुल तीन खुलासे, चित्तौड़गढ़ के बेगू, भोपालसागर और विजयपुर में हत्या का खुलासा, रिवॉर्ड

जैमा
उम्र-पांच साल तीन माह
हैण्डलर-विक्रम कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-जोधपुर रेंज
खासियत- ट्रेकर-नारकोटिक्स
उपलब्धि- तीन बड़ी वारदातों का खुलासा

गोल्फ
उम्र-छह साल पांच माह  हैण्डलर-बाबूलाल कांस्टेबल
कार्यक्षेत्र-जयपुर कमिश्नरेट  खासियत- ट्रेकर-नारकोटिक्स
उपलब्धि-कुल दो खुलासे, बस्सी में चप्पल के जरिए मर्डर के आरोपी को पकड़वाया, झुंझुनूं में 30 लाख रुपए चोरी का किया खुलासा, रिवॉर्ड

इनकी अहम भूमिका

हैड कांस्टेबल दिवाकर प्रसाद इन सभी डॉग्स को वर्ष 2016 से प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन्हें गैलेन्ट्री प्रमोशन मिल चुका है। आॅल इण्डिया में गोल्ड मेडल मिल चुका है। कांस्टेबल जयप्रकाश इनका साथ देते हैं। कांस्टेबल कैलाश चंद इन सभी डॉग्स का मैनेजमेंट देखते हैं। कुतुबुद्दीन डायर नारकोटिक्स स्पेशलिस्ट हैं।

पुलिस के डॉग्स हर गम्भीर अपराध में मौके पर साक्ष्य जुटाने में मदद करते हैं। जिससे कई बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। यह डॉग्स स्पेशल ट्रेनिंग लिए हैं। इनके पूरे खान-पान और रहने की बेहतर व्यवस्था है। इन्हें केस के हिसाब से रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं। - राहुल प्रकाश, डीआईजी क्राइम, पुलिस मुख्यालय राजस्थान
 

Post Comment

Comment List

Latest News