कोरोना बेकाबू

कोरोना बेकाबू

सरकार द्वारा गठित इण्डियन सोर्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम समूह ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर पहुंच गया है।

सरकार द्वारा गठित इण्डियन सोर्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम समूह ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर पहुंच गया है। जिन आठ महानगरों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है, वहां यह हावी हो गया है। इस समूह ने यह भी कहा है कि देश में ओमिक्रॉन के संक्रामक उप-स्वरूप बीए 2 की कुछ इलाकों में मौजूदगी मिली है। कई शहरों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती होने के मामले भी पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के ज्यादातर मामलों में या तो रोगी में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं देते या फिर हल्के लक्षण सामने आ रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि कई शहरों में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में तो मौतों का बढ़ता आंकड़ा बड़े खतरे का संकेत कर रहा है। गुरुवार को 47 संक्रमितों की मौत हो गई थीं, जो तीसरी लहर में एक दिन में संक्रमण से हुई ये सबसे ज्यादा मौतें हैं। हालांकि स्थिति में अब थोड़ा सुधार है। इस मामले में ऐसा भी कहा जा रहा है कि मरने वाले संक्रमितों में ज्यादातर लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी से पहले से ग्र्रस्त थे। जिन-जिन शहरों में मौतों की संख्या बढ़ती दर्ज होती है तो यही कहा जा रहा है कि मरीज दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्र्रस्त रहे हैं। जो भी हो, मरने वालों की बढ़ रही संख्या डर पैदा कर रही है कि कहीं ओमिक्रॉन से तो लोग नहीं मर रहे हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि तीसरी लहर का दायरा लगातार बढ़ रहा है और 6 फरवरी तक यह अपनी पीक पर होगा। जो हालात हैं और आने वाले दिनों में जैसे हालात बनने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं, उनके मद्देनजर सरकारों को सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है और लोगों को सावधान रहने की भी। पिछले दिनों कुछ राज्यों में संक्रमितों की संख्या घटने के आंकड़े सामने आ रहे थे। इसमें यह पाया गया कि उन राज्यों ने जांचों में कमी कर दी। लेकिन अब जो हालात सामने आ रहे हैं, उनको देखते हुए जांच काम में तेजी लाई जानी चाहिए। अगर जांच काम में ढिलाई बरती गई तो संक्रमण विस्फोटक हालात पैदा कर सकता है। हर संक्रमित की जांच होनी चाहिए, चाहे उसमें लक्षण हो अथवा नहीं।

Post Comment

Comment List

Latest News

चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
मुनाफा वसूली के कारण गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 500 रुपए कम...
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत