बजट पेश करते ही शेयर बाजार में तेजी

बजट पेश करते ही शेयर बाजार में तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लोकसभा में पेश करते ही शेयर बाजार में तेजी दिखी। बीएसई का सेंसेक्स 830 अंक और निफ्टी 230 अंक बढ़ गया।

मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लोकसभा में पेश करते ही शेयर बाजार में तेजी दिखी। बीएसई का सेंसेक्स 830 अंक और निफ्टी 230 अंक बढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लिवाली के बल पर 58929.52 अंक के उच्चतम स्तर पर आ गया। यह 658 अंकों की बढ़त के साथ 58672.86 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में यह 58493.63 अंक के निचले स्तर तक गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लिवाली के बल पर 17529.45 अंक पर खुला। यह 17596.10 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के कारण यह 17468 अंक तक गिरा।
 

Post Comment

Comment List

Latest News