लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी

लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी

वैश्विक बाजार की तेजी के बीच देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक विकास को गति देने वाले बजट से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहा।

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक विकास को गति देने वाले बजट से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहा। 21 कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 695.76 अंक की छलांग लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से अधिके होकर 59558.33 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.15 अंक बढ़कर 17780 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई। मिडकैप 1.08 प्रतिशत मजबूत होकर 25,146.13 अंक और स्मॉलकैप 29,950.60 अंक पर आ गया। बीएसई में 3457 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2299 में लिवाली, जबकि 1062 में बिकवाली हुई।
 

Post Comment

Comment List

Latest News