आरए मशेलकर को जेकेएलयू अवॉर्ड से किया सम्मानित
बिजनेस के लोगों से मिले
हरि शंकर सिंघानियां की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए ख्यातनाम हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जेकेएलयू लॉरिएट अवॉर्ड का यह आठवां एडिशन था।
जयपुर। प्रेक्टिस के बजाए नेक्स्ट प्रेक्टिस पर फोकस हो, तो परिणाम ज्यादा इनोवेटिव होंगे। कुछ ऐसे ही प्रेरक उद्बोधन के साथ पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित विश्व के ख्यातनाम वैज्ञानिक डॉ. आरए मशेलकर को जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में देश से आए स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवं बिजनेस के लोगों से मिले। उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिष्ठित जेकेएलयू लॉरिएट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
जेके समूह के संस्थापक हरि शंकर सिंघानियां की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए ख्यातनाम हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जेकेएलयू लॉरिएट अवॉर्ड का यह आठवां एडिशन था। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एचपी सिंघानिया, कुलपति प्रो. धीरज सांघी, प्रो वीसी आशीष गुप्ता ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
Comment List