किराए पर कमरा लेने के बहाने तीन बदमाश मकान में घुसे, सांगानेर में दो माह की बच्ची और महिला को बंधक बना दो किलो सोना, 11.50 लाख लूटे

किराए पर कमरा लेने के बहाने तीन बदमाश मकान में घुसे, सांगानेर में दो माह की बच्ची और महिला को बंधक बना दो किलो सोना, 11.50 लाख लूटे

अंदर घुसते ही महिला का सिर दीवार पर पटका और बच्चे के मुंह पर रख दिया तकिया, दो घंटे तक बदमाश मकान को खंगालते रहे, जाते समय महिला का मंगलसूत्र व ज्वैलरी उतार ले गए

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में पावर हाउस के पास स्थित गुलाब विहार कॉलोनी के मकान नम्बर-128 में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश दो माह की बच्ची और उसकी मां शिल्पी को बंधक बनाकर दो किलो सोना और करीब साढ़े 11 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने पुलिस की सहायता से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। देर रात तक शहर के सीसीटीवी खंगालने की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन पुलिस के सामने कोई अहम सुराग नहीं आया। बताया गया कि हाल में रामधन सैनी का किसी से विवाद भी हुआ था, ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। दिनदहाड़े लूट की वारदात रामधन सैनी के यहां हुई। सैनी प्रॉपर्टी व्यवसायी हैं। उनका एक बेटा वकील और दूसरा नवीन खुद की फैक्ट्री चलाता है।

शिल्पी का सिर दीवार पर दे मारा
दरवाजा खोलते ही तीनों बदमाश अंदर घुस आए और एक ने शिल्पी के ऊपर पिस्टल तानकर सिर दीवार पर दे मारा और उसके बाद उसके हाथ व मुंह टेप से बांध दिए। कमरे में दो माह की बच्ची थी, जिसके मुंह पर तकिया रख दिया। इसके बाद उन्होंने कमरों की तलाशी लेना शुरू कर मकान में रखी हाल ही में प्लाट बेची एक संपति से आई नकदी और डेढ़ लाख रुपए अन्य सहित साढ़े 11 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जाते समय बदमाश शिल्पी के गले और हाथ से सोने के जेवर ले गए। लूटे गए माल में रानी हार, जोधा हार, कनकती सहित अन्य सामान शामिल है।

पहले रैकी फिर वारदात
रामधन सैनी के बेटे नवीन सैनी ने बताया कि हर रोज की तरह सभी अपने काम से चले गए। गुरुवार को करीब दो से ढाई बजे के बीच मकान में उसकी बेटी और पत्नी शिल्पी मौजूद थे। इसी दौरान किराए पर मकान लेने के लिए एक युवक आया। शिल्पी ने कमरा नहीं होने की बात कही। इसके बाद बदमाश चला गया। कुछ देर में ही उसके पिता रामधन सैनी पहुंचे और 10 मिनट बाद वापस एक प्रॉपर्टी की डील के लिए पास ही परिचित के यहां चले गए। उसके बाद तीन बदमाश मकान पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खोला तो एक बदमाश ने शिल्पी से रामधन की बात कराने के लिए कहा। इस पर शिल्पी ने दरवाजा खोल दिया।

बैंक लूट का अभी खुलासा नहीं
विधायकपुरी थाना इलाके में हुई सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया में 15.30 लाख रुपए की लूट के मामले में अभी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी है। 12 टीमों में शामिल 100 पुलिसकर्मी लगातार दबिश दे रहे हैं लेकिन लुटेरों का कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटवी भी खंगाले हैं। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट कार्यालय से मात्र एककिलोमीटर दूर चौमूं हाउस के पास स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में मंगलवार सुबह दो नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और सिर्फ 20 मिनट में हथियारों के दम पर 15.30 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सभी स्टाफ को बैंक के बाथरूम में बंद कर दिया और वहां मौजूद ग्राहक पर भी पिस्टल तानकर स्कूटी की चाबी ले ली और उसी स्कूटी से फरार हो गए।



Post Comment

Comment List

Latest News