देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.59 लाख से ज्यादा केस, 4209 मौतें, 1 लाख से ज्यादा घटे एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया है। इस अवधि में 3 लाख 57 हजार 295 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 1,01,953 घटकर 30 लाख 27 हजार 925 रह गए हैं, जबकि 4,209 मरीजों की मौत होन से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 87.25 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी रह गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18,444 घटकर 3,85,785 रह गए हैं, जबकि 984 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85,355 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 14,006 घटकर 3,18,220 रह गए हैं, जबकि 128 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,852 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 23,936 घटे हैं, जिससे इनकी संख्या 5,34,975 रह गई है, जबकि 548 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 23854 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4,833 घटकर 40,214 रह गए है, जबकि 233 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22,579 हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1,189 कम होकर 45,757 रह गए हैं, जबकि अब तक 3060 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 602 घटकर 2,09,134 रह गए हैं और 9,800 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9,814 बढ़कर 2,63,390 हो गई है तथा अब तक 19131 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,745 घटकर 1,16,434 रह गई है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 18,588 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4,402 घटकर 81,466 रह गए हैं, जबकि 113 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,295 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4,882 घटकर 72,725 रह गए हैं तथा अब तक 7,315 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 3,458 घटकर 67,041 हो गए हैं जबकि 12,716 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3,599 घटकर 89,018 रह गए हैं तथा अब तक 9,404 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 8,406 घटकर 62,352 हो गए हैं और अब तक 7205 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 1,31,510 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 13,895 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 4204 कम होकर 54,407 रह गए है और अब तक 4,241 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7346, उत्तराखंड में 5484, झारखंड में 4714, जम्मू-कश्मीर में 3422, ओडिशा में 2403, हिमाचल प्रदेश में 2595, असम में 2507, गोवा में 2272, पुड्डुचेरी में 1269, चंडीगढ़ में 666, मणिपुर में 646, त्रिपुरा में 455, मेघालय में 389, सिक्किम में 217, नागालैंड में 245, लद्दाख में 172, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 96, अरुणाचल प्रदेश में 89, मिजोरम में 30, लक्षद्वीप में 20 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List