प्रदेशभर में कोविड ड्यूटी में लगे रेजीडेंट्स और इंटर्न ने किया 2 घंटे पूर्ण कार्य बहिष्कार

प्रदेशभर में कोविड ड्यूटी में लगे रेजीडेंट्स और इंटर्न ने किया 2 घंटे पूर्ण कार्य बहिष्कार

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत रेजीडेंट्स डॉक्टर्स और इंटर्न डॉक्टरों ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। आईसीयू सहित सभी तरह की सेवाएं इस दौरान प्रभावित रही।

जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत रेजीडेंट्स डॉक्टर्स और इंटर्न डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे का सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कोविड, आईसीयू सहित सभी तरह की सेवाएं प्रभावित रही। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और आरयूएचएस के ही करीब 1750 रेजीडेंट्स और इंटर्न इस कार्य बहिष्कार में शामिल हुए। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट्स डॉक्टर्स (जार्ड) के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत पाराशर ने बताया कि हम लंबे समय से 7 हजार मासिक स्टाइपेंड को बढ़ाकर 14 हजार करने, पीजी बैच 2018 की परीक्षा मई माह के अंत तक करवाने या वन टाइम रिलेक्सेशन देते हुए सभी को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। सरकार के अधिकारियों से कई स्तर पर बात हो रही है, लेकिन केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।

पाराशर ने बताया कि सरकार वार्ता कर रही है, लेकिन हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं कर पा रही। जबकि हम लगातार कोरोना महामारी में भी दिन-रात ड्यूटी दे रहे है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम पिछले 4 दिन से नॉन कोविड ड्यूटी का भी कार्य बहिष्कार कर रहे है, लेकिन सरकार ने तब भी हमारी मांगों पर कोई एक्शन नहीं लिया। इस कारण मजबूरन हमें कोविड, आईसीयू और इमरजेंसी सेवाओं में भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जयपुर में लगभग 1750 और पूरे प्रदेश में करीब 5500 डॉक्टर्स इस आंदोलन में शामिल हुए है।

ये है प्रमुख मांगें
पीजी बैच 2018 की परीक्षा मई माह के अंत तक करवाने या वन टाइम रिलेक्सेशन देते हुए सभी को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाए। इसके अलावा रेजीडेंट्स को मिलने वाला स्टाइपेंड रिवाइज्ड किया जाए और एक कमेटी का गठन करें, जो हर 3-4 साल में स्टाइपेंड को रिवाइज्ड करें। सरकार की ओर से घोषित कोविड इंसेन्टीव राशि 5 हजार रुपए के आदेश शीघ्र जारी किए जाए। कोविड महामारी में ड्यूटी के बाद 7 दिन क्वारेंटाइन लीव दिया जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग