प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 6225 नए रोगी, 129 मौतें, 15 दिन में 341 फीसदी घटे मरीज

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 6225 नए रोगी, 129 मौतें, 15 दिन में 341 फीसदी घटे मरीज

राजस्थान में कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट दूसरी लहर के जाने के संकेत दे रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 47 दिन बाद पहली दफा मरीजों की संख्या घटाकर 6 हजार के करीब आई है। शुक्रवार को नए रोगी 6225 आए हैं। वहीं मौतें 129 हुई है। राहत की बात यह भी है कि चिंता का विषय बनी हुई संक्रमण दर भी मई में पहली बार रिकॉर्ड कम होकर शुक्रवार को 12.90 रही है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट दूसरी लहर के जाने के संकेत दे रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 47 दिन बाद पहली दफा मरीजों की संख्या घटाकर 6 हजार के करीब आई है। शुक्रवार को नए रोगी 6225 आए हैं। वहीं मौतें 129 हुई है। राहत की बात यह भी है कि चिंता का विषय बनी हुई संक्रमण दर भी मई में पहली बार रिकॉर्ड कम होकर शुक्रवार को 12.90 रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 48,232 जांचें हुई। प्रदेश में रिकवरी रेट में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नए रोगियों के मुकाबले तीन गुना 18,237 रोगी रिकवर हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 131806 रह गई है। प्रदेश में हालांकि सर्वाधिक केस 2 मई को 18298 नए केस आए थे। लेकिन 7 मई को  18298 रोगी आने के बाद से प्रदेश में लगातार नए केसों में गिरावट हुई है। शुक्रवार तक यह नए मरीजों में 341 फीसदी की कमी हुई है। प्रदेश में इस समयावधि में रिकवरी रेट भी 139 फीसदी रही है। इस दौरान 164952 नए केस आए, वहीं रिकवर होने वालों की संख्या 229844 रहीं।

शुक्रवार को जयपुर सहित प्रदेश के हर जिले में कोरोना से राहत है। जयपुर में नए केसों में गिरावट जारी है। नए केस 1251 आए हैं। संक्रमण दर 12.20 रहीं है। वहीं अन्य किसी भी जिले में 600 से ज्यादा केस नहीं है। 14 जिलों में तो 100 से कम केस हैं। जोधपुर, उदयपुर,गंगानगर, अलवर, कोआ, सीकर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में 600 से कम लेकिरर 200 से ज्यादा नए केस हैं। वहीं बाड़मेर, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, अजमेर, पाली, झुंझुनूं, नागौर, भीलवाड़ा में 200 से कम लेकिन 100 से ज्यादा केस आए हैं। जालोर में न्यूनतम 12 ही नए रोगी सामने आए हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 1251, जोधपुर में 548, उदयपुर में 448, गंगानगर में 331, अलवर में 302, कोटा में 301, सीकर में 236, जैसलमेर में 267, बीकानेर में 232, हनुमानगढ़ में 201, बाड़मेर में 199, भरतपुर में 188, चूरू में 185, डूंगरपुर में 131, अजमेर में 123, पाली में 109, झुंझुनूं में 102, नागौर-भीलवाड़ा में 101, चित्तौड़गढ़- बारां में 95-95, बांसवाड़ा में 88, राजसमंद में 85, झालावाड़ में 81, दौसा में 73, प्रतापगढ़ में 56, बूंदी में 54, सवाईमाधोपुर में 51, सिरोही-टोंक में 45-45, करौली में 49, धौलपुर में 40, जालोर में 12 नए संक्रमित।

कहां कितनी मौतें हुई  
जयपुर में 28, जोधपुर में 12,उदयपुर में 9, बीकानेर-सीकर में 7-7, कोटा-पाली-राजसमंद में 6-6, झुंझुनूं में 5, अजमेर-अलवर- डूंगरपुर में 4-4, बाड़मेर-चूरू-गंगानगर-भरतपुर में 3-3, हनुमानगढ़-बूंदी-सिरोही-टोंक-भीलवाड़ा-करौली-नागौर-झालावाड़ में 2-2, प्रतापगढ़-दौसा-बांसवाड़ा में 1-1 मौतें और हुई है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं