प्रदेश में कोरोना: 44 दिन बाद नए मरीज घटकर 4414 हुए, लेकिन संक्रमण दर बढ़कर हुई 33 फीसदी
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 44 दिन बाद घटकर 4414 है। मौतें भी मई में पहली दफा घटकर 103 हुई हैं। यह संख्या तो राहत दे रही है, लेकिन चिंता इसके पीछे छिपी है। सोमवार को पिछले सप्ताह भर से हो रही जांच आधी से भी कम है और संक्रमण दर तो डरावनी है। सोमवार को प्रदेश में मात्र 24370 ही जांचें हुई है और इसमें संक्रमण दर 33 फीसदी है।
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 44 दिन बाद घटकर 4414 है। मौतें भी मई में पहली दफा घटकर 103 हुई हैं। यह संख्या तो राहत दे रही है, लेकिन चिंता इसके पीछे छिपी है। सोमवार को पिछले सप्ताह भर से हो रही जांच आधी से भी कम है और संक्रमण दर तो डरावनी है। सोमवार को प्रदेश में मात्र 24370 ही जांचें हुई है और इसमें संक्रमण दर 33 फीसदी है। जबकि रविवार तक जांचें औसतन इसके दोगुनी से भी ज्यादा और संक्रमण दर 12 से 14 फीसदी के बीच ही थी। ऐसे में मरीज कम होना तो राहत की बात है, लेकिन संक्रमण दर बता रही है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सोमवार को लंबे समय बाद जयपुर सहित सभी जिलों में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट है। जयपुर में सबसे ज्यादा 804 केस आए है। अप्रैल की शुरुआत में इतने मरीज आ रहे थे। हालांकि जयपुर में संक्रमण दर भी कम है। सोमवार को यहां 11.96 फीसदी दर रही। ज्यादातर छोटे जिलों में संक्रमण दर ज्यादा डरावनी है। जयपुर को छोड़कर सोमवार को सभी जिलों में 377 से कम नए रोगी आए हैं।
एक्टिव केस एक लाख से कम
राजस्थान में सोमवार को रिकवरी और एक्टिव केसों में कमी सुखद है। प्रदेश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अब आठ लाख से पार होकर 812775 हो गई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी एक लाख से कम होकर 99875 रह गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 88.30 फीसदी हो गया है। सोमवार को भी प्रदेश में नए रोगियों के मुकाबले 377 फीसदी यानि 16654 मरीज रिकवर हुए।
मौतें हो रही कम, जयपुर में सर्वाधिक 17 मौतें
जयपुर में 17, उदयपुर में 9, कोटा में 8, बीकानेर में 7, झालावाड़-गंगानगर में 6-6, जोधपुर- चित्तौड़गढ़-भरतपुर में 5-5, जैसलमेर-हनुमानगढ़-झुंझुनूं-पाली-अजमेर-अलवर-सीकर में 3-3, नागौर-दौसा-सिरोही में 2-2, डूंगरपुर-टोंक-बांसवाड़ा-बारां-भीलवाड़ा- प्रतापगढ़-राजसमंद-बाड़मेर में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 804, अलवर में 377, जोधपुर में 340, पाली में 250, सीकर में 231, झुंझुनूं में 179, गंगानगर में 173, बीकानेर में 160, हनुमानगढ़ में 156, उदयपुर-कोटा में 135, चित्तौड़गढ़ में 119, जैसलमेर में 111, चूरू में 109, अजमेर में 102, बाड़मेर में 101, डूंगरपुर में 92, नागौर में 87, राजसमंद- भरतपुर में 71, भीलवाड़ा में 65, सिरोही में 64, करौली में 63, टोंक-बांसवाड़ा में 60, प्रतापगढ़ में 59, बांरा में 48, धौलपुर में 47, दौसा-झालावाड़ में 46, बूंदी में 37, सवाईमाधोपुर में 11, जालोर में 5 संक्रमित मिले हैं।
Comment List