जयपुर में कच्ची बस्तियों को उजाड़ने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई: वसुंधरा राजे

जयपुर में कच्ची बस्तियों को उजाड़ने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई: वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बरसों से निवास कर रहे लोगों को बेघर करने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। राजे ने सरकार से जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई कर बेघर हुए लोगों को संरक्षण प्रदान करने की अपील भी की।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बरसों से निवास कर रहे लोगों को बेघर करने के मामले में जिम्मेदार लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। राजे ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए आज यह मांग की। उन्होंने सरकार से जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई कर बेघर हुए लोगों को संरक्षण प्रदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जयपुर के विद्याधर नगर जोन में कच्ची बस्तियों को उजाड़ने का मामला अमानवीय है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में चल रहे जीवन संघर्ष के बीच सरकार द्वारा लाठी के बल पर घुमंतू परिवारों के घरों को उजाड़ने की घटना झकझोर देने वाली है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गत 23 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुर के विद्याधर नगर स्थित परशुराम सर्किल पर बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्द्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनेक परिवारों को स्थाई रूप से बसाए जाने एवं इन परिवारों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी। पूनिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि विद्याधर नगर में परशुराम सर्किल के पास बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्द्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनके परिवारों को बेघर कर दिया गया है। वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना की विकट परिस्थितियों एवं लॉकडाउन में लागू की गई पाबंदियों के कारण इन परिवारों के समक्ष विकट संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान समय में आम इंसान को जीविका का संकट बना हुआ है, ऐसे समय में इन परिवारों को बेघर करने की कार्रवाई समझ से परे है। इस समय राज्य सरकार को बेसहारा लोगों को रहने, खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनका सहारा बनना चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू  राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिए विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को...
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स
पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे