मां ने दो बच्चों के साथ तीनों को लगाई आग

हादसे के दौरान घर में मां और दो बच्चे घर में अकेले थे। महिला और बच्चों की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया।

मां ने दो बच्चों के साथ तीनों को लगाई आग

सरहदी बाड़मेर में विवाहिता ने पति से झगड़ा होने के बाद कमरे को पहले तो बंद किया फिर आग लगाने के बाद चिल्लाने लगी।

बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर में  विवाहिता ने पति से झगड़ा होने के बाद कमरे को पहले तो बंद किया फिर आग लगाने के बाद चिल्लाने लगी। हादसे के दौरान घर में मां और दो बच्चे घर में अकेले थे। महिला और बच्चों की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया। पति से झगड़े के बाद पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिलकर तीनों को आग लगा दी। आग लगाने के बाद महिला चिल्लाने लगी तो आस-पड़ोस के लोग बचाने आए। तीनों को बाड़मेर के जिला अस्पताल लाया गया। यहां से महिला बच्चों की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। मामला गुरुवार सुबह करीब 9 बज की शहर के लक्ष्मी नगर की है। 

पुलिस ने बताया कि संगीता उम्र 25 वर्ष की शादी पांच साल पहले जसवंतसिंह से हुई थी। दोनों के एक 3 साल का बेटा दिग्विजय और 1 साल की बेटी प्रिया है। बुधवार रात में संगीता और जसवंतसिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। गुरुवार सुबह जसवंतसिंह बीमारी के इलाज के लिए अहमदाबाद निकल गया। हादसे के दौरान संगीता कंवर घर में अकेली थी। जसवंत के निकलने के बाद संगीता दोनों बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर आग लगा दी। आग लगने के बाद वह चिल्लाने लगी। संगीता की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लोगों ने आग बुझाकर जिला अस्पताल में लाया गया। 

हालात गंभीर होने के कारण विवाहिता और बच्चों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जसवंतसिंह कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है। सास-ससुर पास में ही बने एक मकान में रहते हैं। इस हादसे में संगीता 80 फीसदी जल गई। वहीं दो बच्चे 30-40 फीसदी जल गए है। कोतवाल उगमराज के मुताबिक विवाहिता से बयान ले लिए है। विवाहिता ने खुद द्वारा आग लगाना बताया गया है। एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी