पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार
पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को फिर बढ़ाए गए, जिससे देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल अब 94 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है जबकि मुंबई में डीजल 92 रुपए प्रति लीटर से महंगा हो गया।
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को फिर बढ़ाए गए, जिससे देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल अब 94 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है जबकि मुंबई में डीजल 92 रुपए प्रति लीटर से महंगा हो गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर हो गई। यह पहली बार किसी बड़े महानगर में 100 रुपए के पार गया है। मुंबई में डीजल की कीमत भी 30 पैसे बढ़कर 92.17 रुपए प्रति लीटर के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपए और डीजल की कीमत 84.89 रुपए प्रति लीटर हो गई। गत 4 मई से अब तक 15 दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि 11 दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.54 रुपए और डीजल 4.15 रुपए महंगा हो चुका है। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 23 पैसे और 25 पैसे बढ़ी और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 95.51 रुपए और कोलकाता में 93.97 रुपए का बिका। डीजल की कीमत चेन्नई में 26 पैसे बढ़कर 89.65 रुपए और कोलकाता में 28 पैसे बढ़कर 87.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
जयपुर में पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा
महंगाई से जूझ रहे लोगों को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से फिर झटका लगा हैं। शनिवार को पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल के दामों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। शनिवार को जयपुर में पेट्रोल के दाम 100.44 रुपए और डीजल के दाम 93.66 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए है। साल 2021 में तेल कंपनियों ने 41वीं बार में डीजल 12.76 रुपए और पेट्रोल 11.80 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है।
Comment List