बडी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के तबादले

राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को देर रात न्यायिक अधिकारियों की प्रमोशन सूची व तबादला सूची जारी की।

बडी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के तबादले

प्रमोशन सूची व तबादला सूची जारी

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को देर रात न्यायिक अधिकारियों की प्रमोशन सूची तबादला सूची जारी की। जिसमें नीरज भांबू रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर को एडीजे संख्या 2 सांभर, शरद तंवर को एडीजे भीनमाल से रजिस्ट्रार ज्युडिशियल राजस्थान उच्च न्यायालय, सतीशचंद्र गोदारा को एडीजे संख्या 5 जयपुर महानगर द्वितीय से एडीजे संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय, रामअवतार सोनी को एडीजे संख्या 4 बीकानेर से एडीजे सूरतगढ, रामचरण मीणा एडीजे संख्या 1 तिजारा से एडीजे संख्या 1 डीग, ऋषि कुमार एडीजे करणपुर गंगानगर से एडीजे डूंगरगढ बीकानेर, नरेन्द्र सिंह राठौड़ एडीजे सांगरिया हनुमानगढ से एडीजे संख्या 2 नागौर लगाया हैं।

इसी तरह नरेन्द्रसिंह अनुसुचित जाति जनजाति जालौर से एडीजे संख्या 2 कोटा, असीम कुलश्रेष्ठ एडीजे अखलेरा से एडीजे संख्या 3 कोटा, रंजना सराफ , डीजे चुरू से एडीजे श्रीमाधोपुर, सुनील गुप्ता एडीजे संख्या 1 चितौड़ से एडीजे संख्या 2 बांदीकुई, दीपक पाराशर एडीजे संख्या 5 कोटा से एडीजे 1 राजगढ, तनसिंह चारण एडीजे संख्या 6 जोधपुर महानगर से एडीजे जालौर लगाया। वहीं संतोष कुमार एडीजे संख्या 1 बांरा से एडीजे संख्या 1 तिजारा, पूनम शर्मा अनुसुचित जाति जनजाति बारां से एडीजे संख्या 2 तिजारा लगाया गया हैं। मोहनलाल सोनी एडीजे फलोदी जोधपुर जिला से अनुसुचित जाति जनजाति दौसा, आशीष दाधिच एडीजे संख्या 1 राजगढ से एडीजे संख्या 1 नीम का थाना, नीलम शर्मा एडीजे संख्या 1 राजगढ से एडीजे संख्या 2 नीम का थाना, सीमा मेवाड़ा एडीजे बाली से एडीजे संख्या 3 जोधपुर, नमिता ढंढ एडीजे 2 किशनगढ से एडीजे 10 सांगानेर, मनोज मीणा अनुसुचित जाति जनजाति गंगनगर से एडीजे 1 बांदीकुई लगाया।

महेंद्र मावर सीजेएम बीकानेर से एडीजे संख्या 3 बीकानेर, इन्द्रा बनेडा सीजेएम झुंझुनु से एडीजे करणपुर, शशी गजरना सीजेएम डूंगरपुर से एडीजे डूंगरपुर, रविबाला सिंह सीजेएम भीलवाड़ा से अनुसुचित जाति जनजाति भीलवाड़ा, जयपाल ज्याणी सीजेएम बाड़मेर से एडीजे रतनगढ, अनिला टेलर सीजेएम चुरू से एडीजे चुरू, पूरणसिंह सीजेएम प्रतापगढ से अनुसुचित जाति जनजाति प्रतापगढ, प्रीति मुकेश सीजेएम जोधपुर जिला से अनुसुचित जाति जनजाति जोधपुर महानगर लगाया। वहीं सरिता नौशाद सीजेएम नागौर से अनुसुचित जाति जनजाति झुंझुनु, तोषीता मालाणी सीजेएम टोंक से एडीजे निंवाई, धनपत माली सीजेएम हनुमानगढ से अनुसुचित जाति जनजाति हनुमानगढ, सरिता धाकड़ सीजेएम करौली से एडीजे कठूंबर, नरेन्द्र मीणा सीजेएम धोलपुर से अनुसुचित जाति जनजाति धोलपुर लगाया।

इसी तरह लतिका सीजेएम कोटा से एडीजे 2 राजगढ, एहसान अहमद सीजेएम जोधपुर महानगर से एडीजे संख्या 5 जोधपुर महानगर, पीयुष चौधरी सीजेएम जालौर से अनुसुचित जाति जनजाति जालौर, हनुमान जाट सीजेएम जैसलमेर से एडीजे 1 परबतसर, मोहित शर्मा एसीजेएम आर्थिक अपराध जयपुर महानगर द्वितीय से एडीजे 1 आबूरोड, सोनाली शुक्ला एसीजेएम 1 दौला से अनुसुचित जाति जनजाति मेड़ता लगाया। श्वेता ढाका एसीजेएम 1 दौसा से अनुसुचित जाति जनजाति मेड़ता, शरद व्यास सीजेएम उदयपुर से एडीजे संख्या- 5 उदयपुर, शानुज कुलश्रेष्ठ सीजेएम सवाईमाधोपुर से अनुसुचित जाति जनजाति बांरा, योगिता पारीक एसीजेएम 3 उदयपुर से महिला उत्पीड़न उदयपुर, विद्यानन्द शुक्ला सीजेएम दौसा से एडीजे मेडता, गिरीश शर्मा एसीजे विशेष न्यायालय जयपुर से एडीजे संख्या 2 आबूरोड, सानिया हाशमी सीजेएम सीकर से एडीजे संख्या 3 सीकर, विवेक शर्मा सीजेएम पाली से अनुसुचित जाति जनजाति न्यायालय पाली, ममता चौधरी सीजेएम जयपुर जिला से एडीजे 8 जयपुर महानगर द्वितीय, शालिनी गोयल सीजेएम अजमेर से एडीजे 5 अजमेर, पवन कुमार जीनवाल सीजेएम राजसमन्द से अनुसुचित जाति जनजाति राजसमन्द लगाया।

Read More खाचरियावास की रैली में उमड़ा जनसमुदाय, प्रभारी रंधावा भी हुए शामिल

नीरज कुमार द्वितीय सीजेएम झालावाड़ से एडीजे बारी धोलपुर, सिंपल शर्मा सीजेएम सिरोही से एडीजे बाली, जगदीश कुंतल सीजेएम अलवर से अनुसुचित जाति जनजाति अलवर लगाया। बालकिशन कटारा सीजेएम चितौड से एडीजे 1 चितौड़, विनोद गुप्ता द्वितीय सीजेएम गंगानगर से अनुसुचित जाति जनजाति गंगानगर लगाया। प्रेमरतन ओझा सीजेएम जयपुर महानगर द्वितीय से एडीजे 5 जयपुर महानगर, श्यामसुन्दर व्यास एसीजेएम बालोतरा से एडीजे 1 हनुमानगढ, देवेन्द्रसिंह पंवार सीजेएम बारां से एडीजे 1 बांरा लगाया गया। नीरज गुप्ता एसीजेएम किराया अधिकरण उदयपुर से एडीजे 7 जयपुर महानगर, अक्सी कंसल एसीजेएम पीसीपीएनडीटी उदयपुर से सती निवारण न्यायालय जयपुर महानगर द्वितीय, नरेश सिंह एसीजेएम 5 कोटा से एडीजे 3 अलवर लगाया। ज्योति सोनी सीजेएम पाली से अनुसुचित जाति जनजाति उदयपुर, ललित पुरोहित सीजेएम सिरोही से एडीजे जालौर, आशुतोष कुमावत सीजेएम बहरोड से एडीजे 2 झुंझुनु लगाया।

Read More पेयजल संकट से जूझ रहे खेड़लीबंधा वासी करेंगे मतदान का बहिष्कार

राजीव चौधरी रजिस्ट्रार ज्युडिशियल राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर से विशेष न्यायाधीश सीबीआई संख्या 4 जयपुर महानगर प्रथम, हेमंत बघेला रजिस्ट्रार प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर जयपुर से पोक्सो न्यायालय संख्या 4 अलवर, चन्द्रशेखर शर्मा जिला न्यायाधीश उदयपुर से जिला न्यायाधीश जोधपुर महानगर, हेमराज गौड़ पोक्सो करौली से पौक्सो संख्या 3 जयपुर महानगर प्रथम लगाया गया। रतनलाल मूंड पोक्सो 1 अजमेर से पोक्सो मेड़ता, अल्का

Read More वैक्स म्यूजियम में लगाया विराट कोहली का पुतला, पर्यटकों ने स्टेच्यू के साथ फोटो कराए क्लिक 

Post Comment

Comment List

Latest News