कंपनी सचिव परीक्षाओं के दिसंबर 2021 के परिणाम घोषित

हैदराबाद से आदित्य सोनी और इंदौर से श्रुति नागर को मिली ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक

कंपनी सचिव परीक्षाओं के दिसंबर 2021 के परिणाम घोषित

 जयपुर। दिसंबर, 2021 में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) के दिसंबर, 2021 का परिणाम शुक्रवार को नई दिल्ली में घोषित कर संस्थान के देश के सभी कार्यालयों में जारी कर दिया गया। आईसीएसआई ने संस्थान की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. आईसीएसआई.ईडीयू’ पर विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों को ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है। हैदराबाद परीक्षा केंद्र से आदित्य सोनी और इंदौर परीक्षा केंद्र से श्रुति नागर ने क्रमश: प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में आॅल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।

 ये रहा उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत
प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 35.55 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल-2 में 28.57 प्रतिशत और मॉड्यूल 3 में 36.07 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 27.38 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल-2 में 20.37 प्रतिशत और मॉड्यूल-3 41.26 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 18.11 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल-2 में14.57 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में 9.64 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-1 में और 21.91 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-2 में उत्तीर्ण हुए हैं।


कोलकाता के चिराग ने किया एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में टॉप
भिलाई परीक्षा केंद्र से आदित्य जैन और कोलकाता परीक्षा केंद्र से चिराग अग्रवाल ने क्रमश: एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) की परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त की।

जयपुर का परिणाम
जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि जयपुर शहर से प्रोफेशनल ओल्ड सिलेबस में 36.26 प्रतिशत विद्यार्थी मॉड्यूल-1 में, 20.79 प्रतिशत मॉड्यूल-2 में और 31.34 प्रतिशत विद्यार्थी मॉडल 3 में उत्तीर्ण हुए। प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू सिलेबस में 46.67 प्रतिशत विद्यार्थी मॉड्यूल-1 में, 28.57 मॉड्यूल-2 में और 52.58 प्रतिशत मॉडल-3 में उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ओल्ड सिलेबस में 23.68 प्रतिशत मॉड्यूल-1 में और 18.42 प्रतिशत मॉड्यूल-2 तथा एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू सिलेबस में 9.35 प्रतिशत मॉडल-1 और 19.32 प्रतिशत मॉड्यूल-2 में पास हुए। कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षाएं 1 जून, 2022 से 10 जून, 2022 तक आयोजित की जाएंगी।


ये जयपुर के होनहार:जयपुर के तारिक हुसैन ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में आॅल इंडिया स्तर पर 55.78 प्रतिशत अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया स्तर पर 14वीं रैंक प्राप्त की है। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में जयपुर के मनीष दुलानी ने 483 अंकों के साथ 60.38 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया रैंक में 20वां स्थान प्राप्त किया है।


Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित