कोरोना की तीसरी लहर पर IIT की चौंकानी वाली रिपोर्ट, दिल्ली में रोजाना आ सकते हैं 45 हजार केस
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रहे है। आईआईटी दिल्ली की ओर से तीसरी लहर को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कहा गया कि तीसरी लहर में कई गुना अधिक कोरोना केस आ सकते है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रहे है। आईआईटी दिल्ली की ओर से तीसरी लहर को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कहा गया कि तीसरी लहर में कई गुना अधिक कोरोना केस आ सकते है। इस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट में फाइल किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी लहर में दिल्ली में 45000 मामले तक आ सकते है।
मामले इतने गंभीर हो सकते है कि नौ हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो। तीसर लहर में संक्रमण अधिक गंभीर होगा और बड़ी संख्या को चपेट में ले सकता है। तीसरी लहर को नियंत्रित करने और लोगों को बचाने के लिए 944 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता रहेगी।
Comment List