विवाद में रही रीट का जख्म मिटाने के लिए सरकार अप्रैल में शुरू करेगी 46,500 पदों के लिए आवेदन

पुराने परीक्षार्थियों को नहीं देना पड़ेगा फिर से परीक्षा शुल्क

विवाद में रही रीट का जख्म मिटाने के लिए सरकार अप्रैल में शुरू करेगी 46,500 पदों के लिए आवेदन

आगामी माह में काउंसलिंग से मिलेगी नियुक्ति

जयपुर। विवादों में रही रीट एग्जाम-2021 के जख्म को मिटाने के लिए राज्य सरकार ने रीट-2022 कराने के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। प्रदेश में लेवल-2 शिक्षकों के 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा होगी। इसमें लेवल-1 की 15 हजार, जबकि लेवल-2 के लिए 31 हजार 500 पदों के लिए परीक्षा होगी। भर्ती विज्ञप्ति आगामी माह में जारी होगी, जबकि आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। गौरतलब है कि रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान पुलिस अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की है।  

आगामी माह में काउंसलिंग से मिलेगी नियुक्ति
पिछले साल 26 सितम्बर को हुई परीक्षा के लेवल-1 के 15,500 अभ्यर्थियों को मार्च के आखिर या फिर अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में काउंसलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी। जबकि अप्रैल तक शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद जुलाई तक एक और परीक्षा का करवा कर इसी साल रिजल्ट जारी कर कुल 62 हजार पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। जुलाई में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए लेवल-2 के पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा परीक्षा
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही 46,500 पदों पर रीट परीक्षा करवाएगा। रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा होगी। इसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

विरोध को कम करने का प्रयास
छात्रों के विरोध को काम करने के लिए भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाते हुए कुल 62 हजार पदों पर भर्ती करने का राज्य सरकार ने फैसला किया। जिसमें लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर पिछले साल सितम्बर में हुई परीक्षा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। जबकि 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से परीक्षा होगी।

लाखों छात्र हुए थे शामिल
प्रदेश में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा करवाई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसमें से 11,04,216 को पात्र घोषित किया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3,03,604 और लेवल-2 के लिए 7,73,612 को पात्र घोषित किया था। लेकिन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने सबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News