बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन वार्ता पहुंचेगी किस नतीजे पर

जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को यूक्रेन छोडऩे को कहा

बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन वार्ता पहुंचेगी किस नतीजे पर

दोनों देशों के बीच लंबी वार्ता

मिन्स्क/कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले के पांचवें दिन सोमवार को यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल समूह के सदस्य रूस के साथ शांति (एजेंसी) करने के लिये बेलारूस की सीमा पर पहुंचें जिसके बाद दोनों देशों के बीच लंबी वार्ता हुई। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की सत्ताधारी पार्टी के नेता डेविड अरखामिया ने की। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, ''(एजेंसी) का मुख्य विषय तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन से रूसी सैनिकों की वापसी है।''

प्रतिनिधिमंडल में  राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक, टीसीजी के यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के पहले उप प्रमुख एंड्री कोस्टिन, सांसद रुस्तम उमेरोव और यूक्रेन के विदेश मामलों के उप मंत्री मायकोला टोचित्स्की भी शामिल हुए।

जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को यूक्रेन छोडऩे को कहा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के सैनिकों से जल्द से जल्द देश (यूक्रेन) छोड़ देने के लिए कहा है। जेलेंस्की ने अपने एक वीडियो संबोधन में यह चेतावनी दी। यह संदेश यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह संदेश बेलारूस में इस वक्त जारी शांति (एजेंसी) से पहले आया है। इससे पहले उन्होंने सोमवार को बेलारूस में मॉस्को और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति (एजेंसी) के मद्देनजर अगले 24 घंटे की अवधि को अहम बताया था।

उन्होंने कहा कि करीब साढ़े चार हजार रूसी सैनिक मार गिराए गए हैं  और अब यह आंकड़ा बढ़कर 5,300 हो गया है। उन्होंने कहा , '' अपने हथियार डाल दें और देश छोड़ दें। अपने कमांडर्स और प्रचारकों पर विश्वास न करें, सिर्फ अपनी ङ्क्षजदगी बचाए-देश छोड़ चले जाए।''

बाल्टिक सागर का गोल चक्कर लगाने को विवश रूसी विमान
मॉस्को। वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) देशों के अपने हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने के कारण रूस के विमानों को बाल्टिक सागर पर अपने कलिनिनग्राद एन्क्लेव के लिए घूमकर जाना पड़ रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विमान लातविया और लिथुआनिया के ऊपर सीधे उड़ान भरने के बजाय, सेंट पीटर्सबर्ग की ओर उत्तर की ओर उड़ान भरने के लिए विवश हैं। इस बीच रूस की राष्ट्रीय एयरलाइन एअरोफ़्लोत ने कहा है कि वह ईयू देशों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर रही है। वहीं पलटवार में रूस ने भी EU के 36 देशों के लिए हवाई सीमा बंद कर दी। रूस ने जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली के लिए हवाई सीमा बंद की।

अमेरिका, जी7 ने यूक्रेन को सहायता का दिया आश्वासन
वाशिंगटन। वहीं अमेरिका और जी7 देशों के विदेश मंत्रियों ने रूस के आक्रमण के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमायत्रो कुलेबा और जनता को सहयोग का आश्वासन दिया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने रविवार को कहा, ''विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिकंन ने आज जी7 देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और इंग्लैंड के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि के साथ बातचीत की।''

सभी प्रतिनिधियों ने यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ रूस के पूर्व नियोजित, बिना उकसावे और अनुचित आक्रमण पर वैश्विक प्रतिक्रिया पर चर्चा की। ब्लिंकन और जी7 ने यूक्रेन के विदेश मंत्री को रूस के आक्रमण पर उनकी सम्मिलित प्रतिक्रिया पर जोर दिया।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लियेन और पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा के साथ कीव की सुरक्षा क्षमताओं और अन्य सुरक्षा मुद्दों पर अलग-अलग बात की। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर बात की। उन्होंने आक्रामकता का जवाब देने के लिए आगे संयुक्त कदम उठाने पर सहमति जतायी।''

उन्होंने कहा, ''हमने यूक्रेन की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए सुदृढ़ फैसले लेने, वृहत आर्थिक सहयोग और यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता की बात की।'' डूडा ने प्रस्ताव दिया कि यूक्रेन को जल्दी ही यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का दर्जा दिया जाएगा। 

भारतीय छात्रों को पश्चिमी यूक्रेन की ओर जाने को कहा गया
वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव में 36 घंटे का कर्फ्यू हटने के साथ ही भारतीय दूतावास ने सोमवार को वहां फंसे छात्रों को रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह दी थी।भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ''कीव में सप्ताहांत कफ्र्यू हटा लिया गया है। सभी छात्राओं को सलाह दी जाती है कि यूक्रेन के पश्चिमी भाग तक पहुंचने के लिए वे रेलवे स्टेशनों की ओर बढ़ें। फंसे हुए लोगों के लिए यूक्रेन रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।''

Read More किम जोंग ने कृत्रिम परमाणु जवाबी हमला अभ्यास का किया निरीक्षण, लक्ष्य पर साधा सटीक निशाना 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चार मंत्रियों को छात्रों की सुरक्षित निकासी की निगरानी के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि विशेष उडानों के जरिये केन्द्र सरकार सैकड़ों छात्रों को वापस स्वदेश लायी है। जबकि काफी संख्या में अभी भी भारतीय यूक्रेन में फंसे है।

Read More पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक

Post Comment

Comment List

Latest News

फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग
गहलोत केवल लोगो को यूज करते और काम निकलने के बाद उसका हाल भी नहीं पूछते है। फोन टैपिंग के...
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक 
इथियोपिया में एक कॉलोनी में गिरी आवासीय इमारत, 7 लोगों की मौत
27 से पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल 
आजादी के 74 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण
भाषण के दौरान मंच पर चक्कर आने से गिरे नितिन गड़करी, हालत स्थिर
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम