रूसी सेना ने यूक्रेन की साइबर सुविधा को बनाया निशाना

सूचना आक्रमण को रोका जा सके

रूसी सेना ने यूक्रेन की साइबर सुविधा को बनाया निशाना

रूसी सेना ने यूक्रेन की सूचना युद्ध एवं मनोवैज्ञानिक संचालन केंद्र तथा यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की सुविधा को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि ताकि कीव द्वारा रूस के खिलाफ किए जा रहे सूचना आक्रमण को रोका जा सके।

मॉस्को। रूसी सेना ने यूक्रेन की सूचना युद्ध एवं मनोवैज्ञानिक संचालन केंद्र तथा यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की सुविधा को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि ताकि कीव द्वारा रूस के खिलाफ किए जा रहे सूचना आक्रमण को रोका जा सके।

कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस के खिलाफ हो रहे सूचना हमले को रोकने के लिए रूसी सेना ने कीव में एसबीयू तकनीकी सेवा तथा 72वें सूचना केंद्र एवं मनोवैज्ञानिक संचालन केंद्र पर घातक हथियारों से हमला किया है। उन्होंने आगे कहा कि सैन्य अभियान के दौरान किसी भी रिहायशी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News