पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते बिगड़ी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत, एम्स में कराया भर्ती
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। एम्स के अधिकारी ने बताया कि पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराना पड़ा।
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। एम्स के अधिकारी ने बताया कि पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराना पड़ा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की 5-6 मई के दौरान कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और उन्होंने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद कार्य करना शुरू कर दिया था।
डॉ. निशंक 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ट्वीट कर कहा था कि मैं आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं। डॉक्टरों के निर्देशानुसार मेरा इलाज चल रहा है। मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस की जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो हाल के समय में मेरे संपर्क में आए हैं।
Comment List