देश में कोरोना: 24 घंटे में 1.34 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 2887 मौतें, सक्रिय मामलों की दर 6.2 फीसदी

देश में कोरोना: 24 घंटे में 1.34 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 2887 मौतें, सक्रिय मामलों की दर 6.2 फीसदी

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसकी दर घटकर 6.2 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसकी दर घटकर 6.2 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 हो गया है। इस दौरान 2,11,499 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 80,232 कम होकर 17 लाख 13 हजार 413 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2887 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 37 हजार 989 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 92.79 और मृत्युदर 1.19 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 14,654 घटकर 2,18,844 रह गए हैं, जबकि 553 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,751 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 10,260 घटकर 1,92,568 रह गए है और अब तक 9,222 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में एक्टिव केस 5,275 घटकर 2,93,045 रह गए हैं और 463 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 30,017 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 814 कम होकर 9,364 रह गए है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 24,402 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 125 बढ़कर 33,379 हो गए हैं, जबकि अब तक 3313 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस 2,942 घटकर 1,43,795 रह गए हैं, जबकि 11,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 7,429 घटकर 2,88,702 रह गई है तथा अब तक 25,205 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3,771 घटकर 28,694 रह गए हैं और अब तक 20,787 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1,492 घटकर 31,635 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 13,117 हो गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 3,167 घटकर 17,136 रह गए हैं तथा अब तक 8157 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 2,311 घटकर 31,133 रह गए हैं और 14,748 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 2,783 घटकर 26,232 रह गए हैं तथा अब तक 9,873 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 1,612 घटकर 14,668 रह गए हैं और अब तक 8461 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,598 घटकर 70,015 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 15,813 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 1,660 कम होकर 12,591 रह गए है और अब तक 5268 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8515, उत्तराखंड में 6535, झारखंड में 5011, जम्मू-कश्मीर में 3963, असम में 3477, हिमाचल प्रदेश में 3210, ओडिशा में 2831, गोवा में 2693, पुड्डुचेरी में 1567, मणिपुर में 839, चंडीगढ़ में 761, मेघालय में 616, त्रिपुरा में 534, नागालैंड में 399, सिक्किम में 260, लद्दाख में 191, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 119, अरुणाचल प्रदेश में 118, मिजोरम में 45, लक्षद्वीप में 35 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स