बीकानेर: BSF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी 270 करोड़ रुपए की हेरोइन

बीकानेर: BSF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी 270 करोड़ रुपए की हेरोइन

बीकानेर के खाजूवाला सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब पौने तीन अरब रुपए की हेरोइन बरामद की है। तस्करों ने पाकिस्तान से हेरोइन भारतीय सीमा में पहुंचाने के लिए एक लंबे पीवीसी पाइप को काटा और 54 पाइप के टुकड़ों में 54 किलो हेरोइन डालकर सभी टुकड़ों को एक लंबे मजबूत कपड़े से बांधा। हर पाइप के टुकड़े के दोनों ओर उस कपड़े को भी बांध दिया गया, ताकि एक पाइप से दूसरा पाइप टकरा नहीं सके।

बीकानेर। जिले में खाजूवाला सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब पौने तीन अरब रुपए की हेरोइन बरामद की है। देर रात लगभग डेढ़ बजे खाजूवाला सेक्टर की बंधली पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तारबंदी पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी। मुस्तैद जवानों ने तारबंदी के उस पार दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियों को ललकारा और जब संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो जवानों ने उन पर फायरिंग भी की, लेकिन पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग जाने में कामयाब हो गए। बीएसएफ को तारबंदी के समीप सीमा पार से फेंके गए हेरोइन के 54 पैकेट मिले हैं। पाकिस्तान से हेरोइन भारतीय सीमा में पहुंचाने के लिए एक लंबे पीवीसी पाइप को काटा गया। हर पाइप में कमोबेश एक किलो हेरोइन डाली गई। इस तरह 54 पाइप के टुकड़ों में 54 किलो हेरोइन डालकर सभी टुकड़ों को एक लंबे मजबूत कपड़े से बांध दिया गया। हर पाइप के टुकड़े के दोनों ओर उस कपड़े को भी बांध दिया गया, ताकि एक पाइप से दूसरा पाइप टकरा नहीं सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 54 किलो हेरोइन की कीमत 270 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा हाल के वर्षों में पाक तस्करों की हेरोइन तसकरी को नाकाम करते हुए करीब पौने तीन अरब की हेरोइन बरामद करने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर से बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और बीएसएफ की खुफिया शाखा जी-ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के लिए जोधपुर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को बुलाया गया। बीएसएफ के अनुसार कल रात सीमावर्ती खाजूवाला इलाके में जबरदस्त आंधी तूफान का मौसम था। इसका फायदा उठाते हुए पाक तस्करों ने नशे की इस बड़ी खेप को भारतीय तस्करों तक पहुंचाने की कोशिश की। उधर भारतीय क्षेत्र में इस खेप को लेने आए तस्करों को पकड़ने के लिए आसपास की ढाणियों तथा खाजूवाला कस्बे तक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन...
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग
सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज