रक्षाबंधन के मुहूर्त का असर, रोडवेज बस में महिलाओं के लिए दो दिन तक फ्री यात्रा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

रक्षाबंधन के मुहूर्त का असर, रोडवेज बस में महिलाओं के लिए दो दिन तक फ्री यात्रा

राजस्थान सरकार की ओर से पहले एक दिन यानी बुधवार को ही रक्षाबंधन पर महिला और बालिकाओं को रोडवेज की (एसी और वोल्वो को छोड़कर) समस्त श्रेणी की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की थी। लेकिन रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रि कालीन होने के कारण महिलाओं को एक तरफ की यात्रा की ही सुविधा मिल पा रही थी।

जयपुर। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए महिलाओं को 2 दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट जानकारी दी है।

राजस्थान सरकार की ओर से पहले एक दिन यानी बुधवार को ही रक्षाबंधन पर महिला और बालिकाओं को रोडवेज की (एसी और वोल्वो को छोड़कर) समस्त श्रेणी की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की थी। लेकिन रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रि कालीन होने के कारण महिलाओं को एक तरफ की यात्रा की ही सुविधा मिल पा रही थी। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने सरकार को पत्र भेजा था, जिस पर मंजूरी दे दी गई है। अब महिलाओं को गुरुवार को भी निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। हालांकि रोडवेज के पास वर्तमान में केवल 2900 ही बसे हैं और 800 अनुमानित बसें संचालित की जा रही है। लेकिन महिलाओं की भीड़ को देखते हुए यह बसें कम पड़ेगी। वहीं रोडवेज प्रशासन भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने की भी तैयारी कर रहा है।

Post Comment

Comment List