नगरीय परिवहन की सिटी बस सेवा में होगा विस्तार

इस सप्ताह अठाईस सिटी बसों का होगा शहर में संचालन

नगरीय परिवहन की सिटी बस सेवा में होगा विस्तार

कोटा शहर वासियों को नगरीय परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिटी बसों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इस सप्ताह शहर में 28 सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा । वेबसाइट भी लांच की जा रही है जिसमें बसों की पूरी जानकारी शहरवासियों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी

कोटा। कोटा शहर वासियों को नगरीय परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिटी बसों की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है करीब 1 साल पहले जहां 10 सिटी बसों से की शुरुआत की गई थी वही वर्तमान में 19 सिटी बसें संचालित हो रही हैं कोटा नगरी परिवहन बस सेवा के अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह शहर में 28 सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा रेलवे स्टेशन से खड़े गणेश जी रेलवे स्टेशन से दौलतगंज एरोड्रम से रामपुर और रेलवे स्टेशन से बड़गांव तक सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है वर्तमान में करीब 5800 यात्री रोजाना 19 सिटी बसों में यात्रा कर रहे हैं नगर निगम अधिकारियों के अनुसार सिटी बसों का किराया कम होने से शहर वासी से अधिक पसंद कर रहे हैं न्यूनतम ?5 और अधिकतम ?15 किराए में व्यक्ति रेलवे स्टेशन से खड़े गणेश जी तक की यात्रा कर पा रहा है अधिकारियों ने बताया कि 28 सिटी बसों का संचालन शुरू होने से हर थोड़ी देर में लोगों को सिटी बस आसानी से उपलब्ध हो सकेगी उसके लिए मार्गो और स्टॉपेज का भी निर्धारण किया जा रहा है सिटी बसें परमिट के इंतजार में अटकी हुई है परिवहन विभाग से परमिट आते ही इस सप्ताह में 28 सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि कोटा नगरी बस सेवा लिमिटेड की ओर से वेबसाइट भी लांच की जा रही है जिसमें बसों की पूरी जानकारी शहरवासियों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के है अजीब हालात, चुनाव से दूरी कांग्रेस नेताओं के है अजीब हालात, चुनाव से दूरी
राजनीतिक प्रेक्षकों को वर्तमान राजनीतिक हालातों में भी राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट गुट के बीच खींचतान नजर आती...
कश्मीर में यात्री वाहन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत
सीरियाई में मिसाइलों को रोकने के कारण विस्फोट
Kota-Bundi Seat : कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल और धारीवाल के बीच तकरार, धारीवाल बोले- अब आपको सेक्युलर बनना पड़ेगा
तेजस एमके-1ए ने भरी सफल उड़ान 
220KV जीएसएस में तकनीकी खामी, शहर में हुआ ब्लैक आउट
कबीर खान की वेबसीरीज द फॉरगॉटन आर्मी में शाहरूख खान ने फ्री में किया था काम