रूस यूक्रेन संकट में शेयर बाजार धड़ाम, गिरावट से निवेशकों के डूबे 5.68 लाख करोड़

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1492.06 अंकों की गिरावट लेकर 57842.75 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 382.20 अंक उतरकर 15683.15 अंक पर रहा।

रूस यूक्रेन संकट में शेयर बाजार धड़ाम,  गिरावट से निवेशकों के डूबे 5.68 लाख करोड़

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र चार कंपनियां एयरटेल 3.46 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.38 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.12 प्रतिशत और इंफोसिस 0.93 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी गिरावट में रहे।

मुंबई।  रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग का समाधान नहीं होने से कच्चे में आये उबाल के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में हुई भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा जहां आज ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। जिससे निवेशकों के 5.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1492.06 अंकों की गिरावट लेकर 57842.75 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 382.20 अंक उतरकर 15683.15 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 2.25 प्रतिशत टूटकर 22108.94 अंक पर और स्मॉलकैप 2.30 प्रतिशत उतरकर 25681.12 अंक पर रहा।

बीएसई में हुयी इस बिकवाली से उसका बाजारपूंजीकरण पिछले कारोबार दिवस के 24679421.38 करोड़ रुपये की तुलना में 568590.34 करोड़ रुपये घटकर 24110831.04 करोड़ रुपये पर रहा। इस तरह से निवेशकों को 5.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई में शामिल सभी समूह गिरावट में जिसमें रियलटी में सबसे अधिक 5.31 प्रतिशत, बैंङ्क्षकग 4.59 प्रतिशत और वित्त 4.35 प्रतिशत प्रमुख हैं।बीएसई में कुल 3595 कंपनियों में कुल कारोबार हुआ जिसमें से 2608 लाल निशान में जबकि 849 हरे निशान में रही। 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ ही खुले। यूरोपीय बाजार और एशियाई बाजार भी लाल निशान में दिखे। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई1.64 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.35 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.94 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.87प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.17 प्रतिशत की गिरावट में रहा।


बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1160 अंकों की गिरावट लेकर 53172.51 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 53203.87 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 52367.10 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 54333.81 अंक की तुलना में 2.74 प्रतिशत अर्थात 1491.06 अंक गिरकर 52842.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र चार कंपनियां एयरटेल 3.46 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.38 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.12 प्रतिशत और इंफोसिस 0.93 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी गिरावट में रहे। एनएसई में 378 अंकों की गिरावट लेकर 15867.95 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15944.60 अंक के उच्चतम और 15711.45 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 17245.35 अंक की तुलना में 2.35 प्रतिशत अर्थात 382.20 अंक गिरकर 15863.15 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 38 लाल निशान में और 12 हरे निशान में रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
मुनाफा वसूली के कारण गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 500 रुपए कम...
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत