सरिस्का के बाद रणथम्भौर से भी आई खुशखबरी, कैमरा ट्रेप में नजर आए दो शावक

रणथम्भौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या पहुंची 104

सरिस्का के बाद रणथम्भौर से भी आई खुशखबरी,  कैमरा ट्रेप में नजर आए दो शावक

शावक तकरीबन 3 से 4 माह के बताए जा रहे हैं।

 जयपुर/सवाईमाधोपुर। सरिस्का टाइगर रिजर्व से खुशखबरी मिलने के बाद मंगलवार को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से भी खुशखबरी सामने आई है। टाइगर रिजर्व के फलौदी रेंज में भैरुपुरा, पांड्या की ताल क्षेत्र में बाघिन टी-79 ने 2 शावकों को जन्म दिया है। कैमरा ट्रेप में इनके फोटोज आए हैं। जिनसे इसकी पुष्टि हुई है। शावक तकरीबन 3 से 4 माह के बताए जा रहे हैं। बाघिन टी-79 की उम्र लगभग 9 वर्ष है। इसने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है। इन 2 नए शावकों के जन्म से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के अधीन क्षेत्र में 23 बाघ, 30 बाघिन एवं 24 अल्प वयस्क/शावक सहित कुल संख्या 77 बाघ-बाघिन हो गई है। डीसीएफ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि शावकों के दिखाई देने के बाद क्षेत्र की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। इसके लिए स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं।

 

Read More राहुल कस्वां की नामांकन सभा में गहलोत बोले- देश में माहौल बन गया है कि मोदी जी जीते तो आगे चुनाव होंगे या नहीं

Read More Jaipur Loksabha Seat : भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया नामांकन

वहीं इससे पहले सरिस्का टाइगर रिज़र्व से मंगलवार को ख़ुशखबरी सामने आइ थी। सरिस्का के फ़ील्ड डायरेक्टर आर एन मीना ने बताया कि बाघिन एसटी 17 के साथ दो शावकों की फ़ोटो कैमरा ट्रैप में नज़र आइ है। ऐसे में यहाँ नर, मादा और शावकों को मिलाकर टाइगर की संख्या 27 हो गई है। दोनो शावकों की उम्र क़रीब दो से तीन माह बताई जा रही है। इससे पहले अक्टूबर-नवम्बर, 2021 से ही  बाघिन एसटी-17 की मोनिटरिंग की जा रही थी। ड़ीसीएफ  सुदर्शन शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को शावकों की फ़ोटो कैमरा ट्रैप में आइ है। इसके बाद उस एरिया की निगरानी बड़ा दी गई है। शावक दिखाई देने के बाद से वन्यजीव प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है। बाघिन की उम्र क़रीब चार साल बताई जा रही है।

 

Read More राहुल कस्वां की नामांकन सभा में गहलोत बोले- देश में माहौल बन गया है कि मोदी जी जीते तो आगे चुनाव होंगे या नहीं

Read More Jaipur Loksabha Seat : भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया नामांकन

नवजात शावक के रूप में अच्छी खबर: गहलोत

Read More एक-दो सीट पर चेहरा बदल सकती है कांग्रेस

 

Read More राहुल कस्वां की नामांकन सभा में गहलोत बोले- देश में माहौल बन गया है कि मोदी जी जीते तो आगे चुनाव होंगे या नहीं

Read More Jaipur Loksabha Seat : भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया नामांकन

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरिस्का में नवजात शावकों की फोटो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की कि सरिस्का टाइगर रिजर्व से बाघिन एसटी17 के नवजात शावक के रूप में अच्छी खबर ट्रैप कैमरों में कैद हो गई है। अब टाइगर रिजर्व में कुल 27 बाघ हैं जिनमें 9 बाघ, 11 बाघिन और 7 शावक शामिल हैं। उनकी बढ़ती संख्या खुशी की बात है।

Post Comment

Comment List

Latest News