निवेश करने वालों की भारी लिवाली से शेयर बाजार में तेजी जारी , निवेशकों ने कमाये 2.51 लाख करोड़

शेयर बाजार में दो फीसद से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी जिससे निवेशकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

निवेश करने वालों की भारी लिवाली से शेयर बाजार में तेजी जारी , निवेशकों ने कमाये 2.51 लाख करोड़

रूस यूक्रेन जंग के कारण हुई भारी बिकवाली के कारण गिरावट में निवेश करने वालों की भारी लिवाली से लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही।

मुंबई। रूस यूक्रेन जंग के कारण हुई भारी बिकवाली के कारण गिरावट में निवेश करने वालों की भारी लिवाली से बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही। इस दौरान शेयर बाजार में दो फीसद से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी जिससे निवेशकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1223.24 अंकों की बढ़त के साथ 54647.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 331.90 अंकों की तेजी के साथ 16345.35 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 2.37 प्रतिशत बढ़कर 22961.84 अंक पर और स्मॉलकैप 2.16 प्रतिशत उठकर 26583.64 अंक पर रहा। शेयर बाजार में रही इस तेजी से बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 24110831.04 करोड़ रुपये की तुलना में आज 252663.79 करोड़ रुपये बढ़कर 24362494.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह से निवेशकों ने 2.51 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस तेजी के बावजूद बीएसई में शामिल धातु 0.69 प्रतिशत, पावर 0.03 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा। शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें रियल्टी 3.16 प्रतिशत, एनर्जी 3.58 प्रतिशत, ऑटो 2.92 प्रतिशत, वित्त 2.14 प्रतिशत, बैंङ्क्षकग 1.76 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुयें 2.02 प्रतिशत प्रमुखता शामिल है। बीएसई में कुल 3435 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2657 हरे निशान में और 684 लाल निशान में रहे जबकि 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ।



वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में तेजी रही जबकि एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.11 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 4.97 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.13 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 370 अंकों की तेजी के साथb53793.99 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 53367.52 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली से यह 54893.73 अंक के उच्चत मस्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 53424.09 अंक की तुलना में 2.29 प्रतिशत अर्थात 1223.24 अंक उछलकर 54647.33 अंक पर रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News