उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान में भाजपा - सपा के बीच कांटे का मुकाबले में बीजेपी ने बनाई बढ़त

रूझान डाक मतपत्रों की गिनती के आधार पर जारी किये

उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान में भाजपा - सपा के बीच कांटे का मुकाबले में बीजेपी ने बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिये हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी से कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिये हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी से कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन बीजेपी ने रूझानों में अच्छी बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की आठ सीटों के शुरुआती रुझान में चार सीट पर भाजपा और तीन पर समाजवादी तथा एक सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) आगे चल रही है।

यह रूझान डाक मतपत्रों की गिनती के आधार पर जारी किये गये हैं। राज्य की अधिकांश सीटों पर डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम के मतों की गिनती प्रारंभ हो गयी है।

Post Comment

Comment List

Latest News