गहलोत की मोदी-हर्षवर्धन से अपील, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मुहैया करवाए ताकि मरीजों की जान बचाई जा सकें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की है कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की है कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी। यदि समय रहते यह इंजेक्शन मरीज को मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है।
गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं डॉ. हर्षवर्धन से अपील करता हूं कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी, जिस प्रकार पहले रेमडिसिविर इंजेक्शन के प्रदेशों का आवंटन करने का कार्य केन्द्र सरकार के पास था। वैसे ही अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का आवंटन भी केन्द्र सरकार कर रही है। प्रदेशों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है, जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।
Comment List