एक माह का हुआ शावक विराट
स्टाफ 24 घंटे देखरेख कर रहा है
मामला विराट नगर के एक गांव से पिछले माह रेस्क्यू कर यहां लाए लेपर्ड शावक का है, जो एक माह का हो गया है।
जयपुर। प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों और अभयारण्यों में वन्यजीव सप्ताह के तहत एक अक्टूबर से विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसके तहत पर्यटकों, लोगों और खासकर बच्चों को वन्यजीवों के महत्व और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वन्यजीवों को बचाने का ऐसे ही मामले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटल केयर में देखने को मिलते हैं। मामला विराट नगर के एक गांव से पिछले माह रेस्क्यू कर यहां लाए लेपर्ड शावक का है, जो एक माह का हो गया है।
जानकारी के अनुसार रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटल केयर यूनिट में पल रहा शावक स्वस्थ है। इसके साथ ही अपनी पूरी डाइट ले रहा है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का स्टाफ शावक को विराट बुलाता है। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि शावक का वजन 940 ग्राम से बढ़कर 1 किलो 640 ग्राम हो गया है। स्टाफ 24 घंटे देखरेख कर रहा है। डॉ. माथुर का कहना है कि आवश्यक दवाइयों का ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से यहां लाए गए बाघिन टी-79 का शावक भी स्वस्थ है। पर्ड शावक को पिछले माह विराट नगर के एक गांव से रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List