लॉ यूनिवर्सिटी की कार्यवाहक कुलपति प्रो. सुधि राजीव को हटाने का राज्य सरकार को लिखा पत्र
दैनिक नवज्योति की खबर का बड़ा असर राजभवन ने लिया एक्शन, राज्यपाल के प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र
डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. देवस्वरूप की ओर से शुरू किए एलएलएम पाठ्यक्रम को इस सत्र से बंद कर दिया है। यह सब कार्यवाहक कुलपति प्रो. राजीव ने किया है, जिससे राजभवन व सरकार काफी नाराज है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर की कार्यवाहक कुलपति प्रो. सुधि राजीव को पद से हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर राजभवन ने एक्शन लेते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर की कुलपति प्रो. सुधि राजीव को अतिरिक्त प्रभार डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर के पद से हटाकर अन्य कुलपति को देने की बात कही है। राजभवन ने यह कार्रवाई दैनिक नवज्योति की एक अक्टूबर को ‘लॉ यूनिवर्सिटी ने बंद किया एलएलएम पाठ्यक्रम, छात्र परेशान’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र के निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई की जा रही है।
यह लिखा राजभवन ने
राजभवन के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें दैनिक समाचार पत्र दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर ‘लॉ यूनिवर्सिटी ने बंद किया एलएलएम पाठ्यक्रम, छात्र परेशान’ और प्रो. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, सदस्य, प्रबंध मंडल, लॉ यूनिवर्सिटी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि लॉ यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति पद पर अस्थाई व्यवस्थान्तर्गत अतिरिक्त प्रभार किसी अन्य कुलपति को देने की कार्रवाई जल्द से जल्द करने के लिए कहा है।
यह था मामला
डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. देवस्वरूप की ओर से शुरू किए एलएलएम पाठ्यक्रम को इस सत्र से बंद कर दिया है। यह सब कार्यवाहक कुलपति प्रो. राजीव ने किया है, जिससे राजभवन व सरकार काफी नाराज है।
Comment List