भारत की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन हो सकती है कोरबेवैक्स, 2 डोज की कीमत 500 रुपए

देश में जल्द ही सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन आ सकती है। हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की एंटी कोरोना वायरस वैक्‍सीन कोरबेवैक्स के कम कीमत पर बाजार में आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के दो डोज की कीमत 500 रुपए हो सकती है। फिलहाल इस वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।

नई दिल्ली। देश में जल्द ही सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन आ सकती है। हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की एंटी कोरोना वायरस वैक्‍सीन कोरबेवैक्स के कम कीमत पर बाजार में आने की उम्मीद है। फिलहाल इस वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के फाइनल नतीजे आने के बाद इसके इंमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के दो डोज की कीमत 500 रुपए हो सकती है। बायोलॉजिकल-ई की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने एक टीवी इंटरव्यू में ये जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि कीमतों पर आखिरी फैसला अभी बाकी है। केंद्र सरकार ने कंपनी को 1500 करोड़ रुपए एडवांस पेमेंट कर 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है।

भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का अप्रूवल मिला है और टीकाकरण में इस्तेमाल हो रही है। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 300 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक है, जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की कीमतें 400 रुपए और 1,200 रुपए हैं। इसके अलावा डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज द्वारा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की कीमत 995 रुपए प्रति डोज रखी गई है और यह केवल राज्य और निजी अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी।

हालांकि, बायोलॉजिकल-ई ने पिछले कुछ महीने में टीके का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी की एमडी महिमा ने विश्वास जताया है कि कंपनी अगस्त से हर महीने 7.5-8 करोड़ डोज का प्रोडक्शन करने लगेगी। यदि वैक्सीन को जुलाई-अगस्त तक इमरजेंसी यूज की मंजूरी प्राप्त हो जाती है तो यह देश में वैक्सीन की कमी को काफी हद तक कम कर सकती है। हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री के अनुसार जो वैक्‍सीन बायोलॉजिकल-ई बना रही है वह आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्‍सीन है। इसमें SARS-CoV-2 के रिसेप्‍टर-बाइंडिंग डोमेन के डिमेरिक फॉर्म का ऐंटीजन की तरह इस्‍तेमाल होता है। वैक्‍सीन की क्षमता बढ़ाने के लिए इसमें एक एडजुवेंट CpG 1018 भी मिलाया गया है। यह वैक्‍सीन दो डोज में उपलब्‍ध होगी। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
साबरमती- ग्वालियर रेलसेवा 13 दिसम्बर को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत
तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट