शेयर बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 50 हजार अंक के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

शेयर बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 50 हजार अंक के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में रही तेजी और पिछले सप्ताह भारी गिरावट के चलते निवेशकों की खरीद बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी लिवाली हुई जिससे सेंसेक्स 1128 अंक उछलकर 50 हजार के पार पहुंच गया तथा निफ्टी में भी बड़ी छलांग दर्ज की गई। कोरोना के बढ़ते मामलो से शेयर बाजार में पिछले सप्ताह काफी गिरावट हुई थी।

मुंबई। वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में रही तेजी और पिछले सप्ताह भारी गिरावट के चलते निवेशकों की खरीद बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी लिवाली हुई जिससे सेंसेक्स 1128 अंक उछलकर 50 हजार के पार पहुंच गया तथा निफ्टी में भी बड़ी छलांग दर्ज की गई। कोरोना के बढ़ते मामलो से शेयर बाजार में पिछले सप्ताह काफी गिरावट हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स 1128.08 अंक की जोरदार उछाल लेकर 50 हजार अंक को पार करते हुए 50,136.58 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ्टी भी 337.80 अंकों की छलांग के साथ 14,845.10 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को दिन की शुरुआत से ही सेंसेक्स में तेजी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 324 अंकों की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 121 अंक उछलकर खुला।

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी लिवाली से बीएसई का मिडकैप 196.22 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 20 हजार के पार जाते हुए 20,166.59 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप भी 264.43 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 20,543.39 अंक पर जा पंहुचा। इस दौरान आईटी समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 907.11 अंक अर्थात 3.51 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्युरेबल्स समूह की कंपनियों में 668.71 अंक यानी 2.10 प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में 565.46 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की छलांग दर्ज की गई। बीएसई में कुल 3162 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमे से 1551 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 1402 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि शेष 209 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

बीएसई का सेंसेक्स सुबह 324 अंकों की बढ़त लेकर 49,331.68 अंक पर खुला और दोपहर बाद बड़ी छलांग के साथ 50 हजार अंकों को पार करते हुए 50,268.45 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा तथा इसका न्यूनतम स्तर 49,331.68 अंक रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 49,008.50 अंक की तुलना में 2.30 प्रतिशत यानी 1,128.08 अंक उछलकर 50,136.58 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 121 अंक की बढ़त के साथ 14,628.50 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,876.30 अंक जबकि न्यूनतम स्तर 14,617.60 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस के 14,324.90 अंक के मुकाबले 2.33 प्रतिशत यानी 337.80 अंक बढ़कर 14,845.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 46 कंपनियों के शेयर चढ़े और 4 के लाल निशान में रहे जबकि 1 में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के सभी मुख्य सूचकांकों में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। एशिया में जापान के निक्की में 0.16 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसैंग में 0.84 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वही यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.61 प्रतिशत चढ़ गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें