जयपुर: RAS अफसर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी मानसिक अवसाद की बात

जयपुर: RAS अफसर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी मानसिक अवसाद की बात

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी मोहन सिंह चारण ने जयपुर के करधनी इलाके में सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उनका शव कनकपुरा फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला। शव की तलाशी के दौरान उनकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मानसिक अवसाद में होने और उनकी मौत के बाद किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी मोहन सिंह चारण ने जयपुर के करधनी इलाके में सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उनका शव कनकपुरा फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला। किसी राहगीर की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मानसिक अवसाद में होने और उनकी मौत के बाद किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और मामले की जांच में जुट गई है।

करधनी थानाप्रभारी राजेश बाफना ने बताया कि आरएएस अधिकारी मोहन सिंह चारण गांधी नगर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थापित थे। वे वैशाली नगर इलाके में नेमी सागर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। थाना प्रभारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे किसी ने सूचना दी कि कनकपुरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो पिलर नंबर 247 के पास शव मिला। घटनास्थल के पास एक कार भी खड़ी मिली। इसके रजिस्ट्रेशन नंबरों और जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मृतक का बेटा अश्विनी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें मोबाइल नंबर और पता भी लिखा था।

पुलिस पूछताछ में बेटे अश्विनी ने बताया कि पापा रोजाना सुबह कार लेकर मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। आज भी वे घर से कार लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। मोहन सिंह चारण रोजाना खिरणी फाटक के आसपास तक मार्निंग वॉक करते थे। फिलहाल आरएएस मोहन सिंह के मानसिक अवसाद में होने की वजह सामने नहीं आई है। मोहन सिंह की जेब में मिले सुसाइड नोट के बाद साफ हो गया कि उन्होंने खुद ट्रेन के सामने आकर जान दी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त  भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
रामनगरिया थाना इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक दूसरी गति से अन्य तेज रफ्तार कार घुस गई...
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही