मंत्री शांति धारीवाल तीन शोरूम व होटल के मालिक लेकिन नहीं हैं खुद के नाम मकान और वाहन
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पास कुल सकल सम्पति 4 करोड़ 45 लाख रुपए है।
कोटा उत्तर से नामांकन पत्र भरने वाले धारीवाल के पुत्र अमित की कुल सकल सम्पति 3 करोड़ 86 लाख रुपए है। इसमें से नकद के रूप में 2 लाख रुपए और बैंक में 12.50 लाख रुपए जमा हैं।
नवज्योति/कोटा। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले की कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वैसे तो करोड़पति हैं और मंत्री रहते कई लोगों को मकान दिलाए हैं। लेकिन उनके खुद के नाम कोई मकान नहीं है। कोटा दक्षिण विधानसभा सीटों से कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले मंत्री शांति धारीवाल विधायक संदीप शर्मा से अधिक मालदार हैं। कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पास कुल सकल सम्पति 4 करोड़ 45 लाख रुपए है। जिसमें से उनके पास नकदी के रूप में 1.50 लाख रुपए है। जबकि बैंक खाते में 1 करोड़ 28 लाख रुपए जमा है। उनके पास 20 किलो चांदी है जिसकी कीमत 14 लाख रुपए है। लेकिन उनके नाम कोई मकान नहीं है। जबकि उनके नाम पर जयपुर के मालवीय नगर में तीन शोरूम हैं जिनकी कीमत 2. 28 करोड़ और कोटा में एक होटल है जिसकी कीमत 3.22 करोड़ रुपए है। उनके पास कोई वाहन भी नहीं है।
पिता से अधिक मालदार हैं पुत्र अमित धारीवाल
वहीं कोटा उत्तर से नामांकन पत्र भरने वाले धारीवाल के पुत्र अमित की कुल सकल सम्पति 3 करोड़ 86 लाख रुपए है। इसमें से नकद के रूप में 2 लाख रुपए और बैंक में 12.50 लाख रुपए जमा हैं। अमित के पास 1 किलो 600 ग्राम सोना व 21 किलो चांदी है। जिनकी कुल कीमत 29 लाख 61 हजार रुपए है।
Comment List