ऑक्सीजन निर्भरता में चार दशक आगे पहुंचा कोटा

24 में 15 ऑक्सीजन प्लांट हैंड ओवर, 6 प्रकियाधीन, जेके लोन और रामपुरा अस्पताल में पहली बार आॅक्सीजन प्लांट

 ऑक्सीजन निर्भरता में चार दशक आगे पहुंचा कोटा

न्यू मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में 24 ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाने थे। इसमें से 15 ओवर हैंड हो चुके है। जबकि, 6 प्रक्रियाधीन है। साथ ही 3 नए ऑक्सीजन प्लांट और भी स्थापित किये जाने है।

कोटा । कोविड से हर वर्ग प्रभावित हुआ है, लेकिन इससे लाभ हुआ है। इससे सबसे अधिक लाभ चिकित्सा क्षेत्र में हुआ है। इसमें ऑक्सीजन की निर्भरता की स्थिति तो ऐसी है कि कोटा चार दशक आगे पहुंच गया है। न्यू मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में 24 आॅक्सीजन प्लांट लगाएं जाने थे। इसमें से 15 ओवर हैंड हो चुके है। जबकि, 6 भी प्रक्रियाधीन है। साथ ही 3 नए आॅक्सीजन प्लांट और भी स्थापित किये जाने है। खास बात ये है कि ये प्लांट इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से ऑक्सीजन कभी आपूर्ति प्रभावित नही होगी। क्योंकि, इन प्लांटों से 3100 सिलेंडर प्रतिदिन का उत्पादन हो जाएगा। जबकि, यहां के अस्पतालों में प्रतिदिन एक हजार से भी कम सिलेंडर की खपत हो रही है। यानि, कोटा के पांच अस्पताल खपत से चार गुना उत्पादन करना शुरू कर देंगे। ऐसे में चिकित्सा विभाग की चिंता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

एमबीएस में सर्वाधिक प्लांट
न्यू मेडिकल कॉलेज, एमबीएस, जेके लोन, सुपर स्पेशलिटी और रामपुरा सेटेलाइट में कुल 24 प्लांट स्थापित किये जाने है। इनमें सर्वाधिक एमबीएस में 8 स्थापित किये गए है। इसके बाद सुपर स्पेशलिटी में 6, जेके लोन 5,  मेडिकल कॉलेज 4 और रामपुरा सेटेलाइट में एक शामिल है। इनमें अधिकांश अस्पतालों में स्थापित हो चुके है। कुछ में स्थापित होना प्रस्तावित है। यहां भी तेज गति से कार्य संचालित है।

पहली बार लगे आॅक्सीजन प्लांट
आॅक्सीजन प्लांट लगाने का काम पिछले साल शुरू किया गया था। इनमें कुछ अस्पतालों में तो पहली बार प्लांट स्थापित किये है। जेके लोन और रामपुरा जिला अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट नही थे, कोविड के उपरांत यहां प्लांट स्थापित कर दिए गए है। ऐसे में ये भी आॅक्सीजन में आत्मनिर्भर हो गए है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशिलिटी और एमबीएस में प्लांटों की संख्या चार गुना तक बढ़ा दी गई है। ऐसा पिछले सालों में ही हुआ है। हालांकि, इससे पूर्व कभी आॅक्सीजन की जरूरत नही पड़ी थी। क्योंकि, कोविड में इसकी अधिक उपयोगिता रही थी।

कहां कितने प्लांट
कुल 24
एमबीएस 8
जेकेलोन 5
एसएसबी 6
मेडिकल कॉलेज 4
रामपुरा अस्पताल 1

  इनका कहना है।
ये सही है कि चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं विकसित हुई है। इनमें आॅक्सीजन भी प्रमुख है।
- डॉ विजय सरदाना, प्राचार्य, न्यू मेडिकल कॉलेज,

Post Comment

Comment List

Latest News

भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं मोदी, इंडिया गठबंधन की सरकार लगाएगी ताला : राहुल भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं मोदी, इंडिया गठबंधन की सरकार लगाएगी ताला : राहुल
गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस क्रैश कोर्स को अनिवार्य...
वाहनों में बिना अनुमति के मोडिफिकेशन करा कर दे रहे हादसों को न्यौता
असर खबर का - आखिर जागा वन विभाग, अब तोड़ेगा 2 किमी सीसी सड़क
तजिंदर सिंह ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, भाजपा में शामिल
असर खबर का - टैंकरों से हुई जलापूर्ति, ग्रामीणों को मिली राहत
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का नया पोस्टर रिलीज
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से बारिश की है संभावना