कोटा में एक लाख 20 हजार बालकों को लगेगी वैक्सीन

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कल से लगेगा टीका, कोबेर्वेक्स वैक्सीन की लगेगी डोज, आज जयपुर जाएगी टीम

कोटा में एक लाख 20 हजार बालकों को लगेगी वैक्सीन

कोबेर्वेक्स वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

कोटा ।  चिकित्सा विभाग ने 12 से 14 आयु वर्ग के बालकों को टीका लगने की तैयारी कर ली है। इनको 16 मार्च से टीका लगाया जाएगा। कोटा जिले में करीब एक लाख 20 हजार को टीका लगना प्रस्तावित है। हालांकि, अभी तक इनको आंकड़े नहीं निकाले है। फिर भी प्रारंभिक अनुमान में इतने बालकों को टीका लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन बालकों को कोवैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इनको कोबेर्वेक्स वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। पहली बार ऐसा होगा कि जब इस आयु वर्ग की वैक्सीन बदली गई है। क्योंकि, अब तक सभी वर्गो में कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई गई है। इसके पीछे बालकों में इससे बेहतर इम्युनिटी बनना बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि विभाग से अभी तक निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन केंद्र सरकार की घोषणा पर तैयारियां शुरू कर दी है। वैक्सीन के लिए मंगलवार सुबह टीम जयपुर भेजी जाएगी। इसके लिए उनको डिमांड भेज दी गई है। जयपुर में वैक्सीन आ चुकी है। वहां से प्राप्त होने पर वैक्सीन लगाना शुरू कर दी जाएगी। इससे पूर्व इस संबंध में सोमवार शाम को मीटिंग आयोजित की गई थी।

स्वदेश में विकसित पहला प्रोटीन आधारित टीका
जानकारों का कहना है कि कोबेर्वैक्स स्वदेश में विकसित पहला प्रोटीन आधारित टीका है। प्रोटीन आधारित टीका का मतलब है कि ये पूरे वायरस की बजाय उसके एक हिस्से का इस्तेमाल कर इम्यून रिस्पॉन्स जेनरेट करती है। कंपनी ने इसके क्लिनिकल ट्रायल के दौरान 80% तक कारगर रहने का दावा किया है। इस वैक्सीन में कोरोना वायरस के ही एस प्रोटीन का इस्तेमाल होता है। जैसे ही वैक्सीन के जरिए ये एस प्रोटीन बॉडी में प्रवेश करता है बॉडी का इम्यून सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है। इसलिए ये वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन से बेहतर बताई जा रही है।

प्रक्रिया में नहीं होगा बदलाव
जानकारों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। इसको पूर्व की भांति लगाया जाएगा। संभावना यह रहेगी कि बालकों को स्कूलों में टीका लगे। क्योंकि, स्कूलों में सही व्यवस्थित तरीके से टीका लगाया जा सके। इससे पूर्व 15 से 18 आयु वर्ग को इसी तरह टीका लगाया गया था। इसमें सफल भी हुए थे। इसको देखते हुए ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, सेंटरों पर भी टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए स्लॉट बुक भी किए जा सकते हैं। आॅन स्पॉट की सुविधा भी बालकों को मिलेगी।

फैक्ट फाइल
. 16 मार्च से होगी शुरुआत
. 12 से 14 आयु वर्ग को लगेगा टीका
. 1 लाख 20 हजार बालक
. 28 दिनों में लेनी होगी दो खुराक
. 2 से 8 डिग्री में करना होगा संग्रहण

इनका कहना है
कोटा में करीब 1 लाख 20 हजार हजार को टीका लगाया जाएगा। खास बात यह है कि इनको कोबेर्वैक्स की डोज लगेगी।
- डॉ. अभिमन्यु शर्मा, टीकाकरण प्रभारी, कोटा

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को टीका लगाने की तैयारी कर ली है। इनको बुधवार से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार सुबह टीम भेजी जाएगी।
- डॉ. रमेश कारगवाल, आरसीएचओ, कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

किरोड़ी मीणा के साथ गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची महिलाएं किरोड़ी मीणा के साथ गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची महिलाएं
मीणा ने बड़ी संख्या में एक साथ ग्रामीणों को एकत्रित कर मतदान केंद्र पर वोट डलवाया। दौसा लोकसभा क्षेत्र में...
वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी
भजनलाल शर्मा ने मतदान केन्द्र पर डाला वोट, पोलिंग कांउटर पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल हमला, शहरों में उड़ानें निलंबित 
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में सरेआम बनी 2 किमी सड़क, अधिकारियों को होश तक नहीं
मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट
सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट