पहली डोज के बाद कोवैक्‍सीन के मुकाबले कोविशील्‍ड बना रही ज्यादा एंटीबॉडी, टीके पर शोध में खुलासा

पहली डोज के बाद कोवैक्‍सीन के मुकाबले कोविशील्‍ड बना रही ज्यादा एंटीबॉडी, टीके पर शोध में खुलासा

शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडीज के निर्माण में कोवैक्सीन के मुकाबले कोवीशील्‍ड ज्‍यादा असरदार है। एक ताजा स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोविशील्‍ड इंसानी शरीर में कोवैक्‍सीन से अधिक एंटी बॉडीज का निर्माण करती है। ये ताजा स्‍टडी कोरोना वायरस वैक्सीन-इंड्यूस्‍ड एंटीबॉडी टाइट्रे (कोवेट) ने की है।

नई दिल्ली। शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडीज के निर्माण में कोवैक्सीन के मुकाबले कोवीशील्‍ड ज्‍यादा असरदार है। एक ताजा स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोविशील्‍ड इंसानी शरीर में कोवैक्‍सीन से अधिक एंटी बॉडीज का निर्माण करती है। ये ताजा स्‍टडी कोरोना वायरस वैक्सीन-इंड्यूस्‍ड एंटीबॉडी टाइट्रे (कोवेट) ने की है। इस शोध में उन 552 हेल्‍थकेयर वर्कर्स को शामिल किया गया था, जिन्‍होंने कोविशील्‍ड या कोवैक्‍सीन की दोनों खुराक ली थीं। स्टडी में दावा किया गया कि कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में सीरोपॉजिटिविटी रेट से लेकर एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी की मात्रा कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले लोगों की तुलना में काफी ज्यादा थी।

स्टडी में कहा गया कि दोनों डोज के बाद कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों का रिस्पॉन्स अच्छा है, लेकिन सीरोपॉजिटिविटी रेट और एंटी स्पाइक एंटीबॉडी कोवीशील्ड में अधिक है। पहली डोज के बाद ओवरऑल सीरोपॉजिटिविटी रेट 79.3 फीसदी रहा। शोध में शामिल 456 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोवीशील्ड और 96 को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। इनमें से कुछ ऐसे थे, जिन्हें कोरोना संक्रमण हो चुका था। वहीं, कुछ ऐसे भी थे, जो पहले इस वायरस के संपर्क में नहीं आए थे। इस शोध के निष्‍कर्ष के मुताबिक, दोनों ही वैक्‍सीन वायरस पर अच्‍छे तरीके से काम कर रही हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें